Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Milkipur By-Election: मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा ने झोंकी पूरी ताकत, अवधेश प्रसाद और पवन पांडे ने भाजपा पर कसा तंज!

Milkipur By-Election: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों ही दलों ने अपनी पूरी ताकत इस सीट पर लगा दी है। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने दावा किया कि मिल्कीपुर में भाजपा का सफाया तय है, और उनकी पार्टी यहां बड़ी जीत हासिल करेगी।

- Advertisement -

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर में जन संवाद के दौरान कहा कि यहां का माहौल पूरी तरह से सपा के पक्ष में है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा इस बार अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएगी। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि मिल्कीपुर से 2027 में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ होगा।

सपा के स्टार प्रचारक पवन पांडे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा बेटियों के खिलाफ किए गए अपराधों पर सवाल उठाए। उन्होंने सपा सरकार के दौरान महिलाओं के लिए किए गए सामाजिक कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा महिलाओं को सम्मान दिया है।

सांसद आरके चौधरी ने कहा कि मिल्कीपुर में सभी वर्गों का समर्थन सपा को मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा ने जिस तरह से भाजपा को करारा झटका दिया था, वैसा ही परिणाम इस उपचुनाव में देखने को मिलेगा। बता दे, इन सब दावों और आरोप-प्रत्यारोप के बीच, मिल्कीपुर उपचुनाव अब दोनों पार्टियों के लिए नाक का सवाल बन चुका है, और इस सीट पर अब सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

Also Read: Republic Day 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का गणतंत्र दिवस संबोधन, यहां जानें राष्ट्रपति ने किस बात पर दिया जोर!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें