Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

लालू यादव के बेटे तेजप्रताप से बदसलूकी, होटल के कमरे से सामान बाहर फेंका !

वाराणसी:  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Former Chief Minister Lalu Yadav) के बेटे व वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव का सामान वाराणसी के एक निजी होटल ने बाहर निकाल दिया। जानकारी के मुताबिक,  बीती रात सिगरा क्षेत्र के अरकेडिया होटल प्रबंधन द्वारा रात 1 बजे उनका सामान बिना जानकारी दिए होटल के रिसेप्शन पर रख दिया गया। उस दौरान तेजप्रताप अपने दोस्तों के साथ वाराणसी के अस्सी घाट घूमने गए थे।

- Advertisement -

 

जब वो होटल लौटे तो देखा कि सामान बाहर पड़ा हुआ था। इसके बाद तेजप्रताप के निजी सहायक मिशाल सिन्हा ने सिगरा थाना पुलिस से इस मामले में लिखित शिकायत की है। विदित हो कि तेजप्रताप यादव अपने निजी दौरे पर वाराणसी आए थे। होटल संचालक की इस हरकत की सूचना मंत्री के स्टाफ द्वारा पुलिस को लिखित में दी गई है।

वाराणसी में तेजप्रताप से बदसलूकी 

होटल के जिम्मेदारों का कहना है कि मंत्री जी के नाम से 205 और 206 नंबर कमरा बुक था। शुक्रवार दोपहर 12 बजे मंत्री जी को कमरा खाली करना था, लेकिन उन्होंने कमरा खाली नहीं किया। उस कमरे की बुकिंग चेन्नई के एक गेस्ट ने ऑनलाइन कराई थी। वो होटल पहुंच गया।होटल प्रबंधन का कहना है कि हम मंत्री जी के स्टाफ के सामने ही उनका सामान दूसरे कमरे में शिफ्ट करवा रहे थे।

इस पर वो नाराज हो गए। दोनों कमरे छोड़कर गाड़ी में बैठ गए। मंत्री का कमरा आज सुबह तक उनके नाम से बुक था, लेकिन वो रात में ही चले गए। होटल प्रबंधन का कहना है कि मंत्री जी कंफ्यूज हो गए थे।

 

 

वहीँ पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि मंत्री तेजप्रताप 206 नंबर कमरे में ठहरे थे। बगल के 205 कमरे में उनके निजी सहायक और सुरक्षाकर्मी थे। वो सुबह 11 बजे मंदिर दर्शन और अस्सी घाट पर गंगा आरती के लिए निकले थे। वापस रात 12 बजे लौटे तो उनका सामान रिसेप्शन पर रख दिया गया था।

 

पुलिस को दिए गए पत्र में यह भी कहा गया है कि बिना अनुमति के मंत्री जी का कमरा 206 खोला गया। जो उनकी सुरक्षा के लिए भी घातक है। इस दौरान उनका एक स्टाफ दिलावर भी मौजूद था। उसे रूम नंबर 205 से निकालकर रिसेप्शन पर बिठा दिया गया। ये काम नियम के खिलाफ है। तुरंत कार्रवाई कीजिए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें