Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

मणिपुर के बाद बंगाल से दो महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का वीडिओ आया सामने

कोलकाता : मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद अब एक ऐसी ही घटना बंगाल के मालदा से भी सामने आयी है। जहां भीड़ ने दो महिलाओं की पिटाई कर उन्हें अर्धनग्न कर दिया। पश्चिम बंगाल के मालदा में दो महिलाओं को अर्धनग्न कर उन्हें पीटे जाने का मामला सामने आया है। बीजेपी के IT सेल हेड अमित मालवीय ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर यह दावा किया कि यह घटना पश्चिम बंगाल के मालदा जिले की है।

- Advertisement -

 

चोरी के आरोप में महिलाओं को बेरहमी से पीटा।

यह घटना पश्चिम बंगाल के मालदा के बामनगोला थाने के पाकुआहाट की है। यहां पर प्रत्येक मंगलवार को हाट लगती है। इसी बाजार में दो महिलाओं को चोरी के आरोप में पकड़ा गया और उनकी पिटायी कर दी गयी। अमित मालवीय द्वारा शेयर इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बेरहमी से दो महिलाओं को पीटा जा रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कोई महिलाओं के बाल खींच रहा है तो कोई जूते से मार रहा है।

 

महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार पर पुलिस बानी मूकदर्शक।

अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में महिलाओं को पीटे जाने का ये वीडियो को शेयर करते हुए सीएम ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया है। अमित मालवीय मुताबिक़ यह घटना मालदा के बामनगोला पुलिस स्टेशन के पाकुआ हाट इलाके में हुई। उनके अनुसार दोनों पीड़ित महिलाये आदिवासी हैं। मालवीय ने आरोप लगाया कि जिस समय महिलाओं की पिटायी हो रही थी, उनके कपडे उतारे जा रहे थे तब पुलिस वहां मूकदर्शक बानी खड़ी हुई थी।

पंचायत चुनाव के समय भी हुई ऐसी घटना.. बीजेपी सांसद का दावा।

हुगली जिले से बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने दावा किया कि ऐसी घटना पंचायत चुनाव के समय भी हुई थी। चुनाव के दौरान महिला को निर्वस्त्र कर उसकी परेड निकाली गयी थी। उन्होंने कहा कि TMC कार्यकर्ताओं ने एक भाजपा उमीदवार के साथ यौन उत्पीड़न किया था। उन्होंने बताया कि यह घटना हावड़ा जिले के दक्षिण पंचला इलाके में हुई थी, इस मामले में पीड़िता ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। पीड़ित महिला द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार टीएमसी उमीदवार हिमंत रॉय ने अन्य लोगों के साथ मिलकर महिला के साथ मारपीट की, उसके कपडे फाड़े, नग्न होने के लिए मज़बूर किया और छेड़खानी की।

 

हलाकि इस मामले पर बंगाल के डीजीपी ने लॉकेट चटर्जी के दावों का खंडन किया। उन्होंने शुक्रवार शाम को जानकारी दी कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर हमने जांच की और जांच में सामने आया कि बूथ पर ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई थी। बूथ पर पुलिस के साथ सेंट्रल फोर्सेज मौजूद थी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें