Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Miss Universe UP 2024: मोनिशा सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ डबल क्राउनिंग, कनक अग्निहोत्री और साँवी शर्मा ने जीता ताज !

Miss Universe UP 2024: लखनऊ के सूर्य ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट में डॉ मोनीशा सिंह के नेतृत्व में आयोजित मिस यूनिवर्स यूपी 2024 प्रतियोगिता में पहली बार डबल क्राउनिंग हुआ। कनक अग्निहोत्री और साँवी शर्मा दोनों सितंबर में होने वाले मिस यूनिवर्स इंडिया फाइनल में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।

- Advertisement -

 

 

पूर्व NCC कैडेट कनक अग्निहोत्री तो एथलीट हैं साँवी शर्मा
गाजियाबाद की 25 वर्षीय वकील और पूर्व एनसीसी कैडेट कनक अग्निहोत्री मजबूती और शालीनता का मिश्रण पेश करती हैं। एक साल में 15 शहरों का अनुभव रखने वाली अनुभवी यात्री और मॉडल, अग्निहोत्री बहुआयामी आधुनिक महिला का प्रतीक हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय की 22 वर्षीय दर्शनशास्त्र की मास्टर छात्रा और एथलीट साँवी शर्मा बुद्धि और एथलेटिक क्षमता के मजबूत संयोजन का प्रदर्शन करती हैं।

डॉ मोनिशा सिंह का अनूठा प्रयास
डॉ मोनिशा सिंह के पिछले तीन महीनों के कड़े प्रयासों का यह अनूठा परिणाम निकला है। कनक अग्निहोत्री अपनी प्रभावशाली शैक्षणिक और व्यावसायिक पृष्ठभूमि के साथ, और साँवी शर्मा अपनी अंग्रेजी में शानदार स्कोर और राष्ट्रीय स्तर के खो-खो और ताइक्वांडो अनुभव के साथ, मिस यूनिवर्स इंडिया के राष्ट्रीय ताज के लिए प्रतिस्पर्धा करते हुए उत्तर प्रदेश की आशाओं को पूरा करेंगी। अब पूरा राज्य उनके साथ खड़ा है। अब देश उन्हें सितंबर महीने में प्रतिष्ठित खिताब घर लाते हुए देखने के लिए बेहद उत्सुक है।

 

कौन हैं डॉ. मोनिशा सिंह
डॉ मोनिशा सिंह पेशे से एक डेनिस्ट हैं। इन्होने साल 2023 अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की और इस फील्ड में अपना दमखम दिखाते हुए मिसेस इंडिया 2024 कॉन्टेस्ट का ताज अपने नाम किया। बता दे, डॉ. मोनिशा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड मिस यूनिवर्स की स्टेट डायरेक्टर हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें