Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कलियुग में ऐसा ही बेटा और बहू चाहिए, मां को कंधे पर बिठा कांवड़ यात्रा करा रहे बहू-बेटे, धन्य हैं दोनों, सलाम करिए

आज के जमाने में कलयुगी बेटे और बहू के कांड आए दिन सामने आते हैं…लेकिन कलयुग में भी एक मां ऐसी है जिसका बेटा श्रवण कुमार है…और बहू कलयुग की मिसाल….जी हां जहां इस दौर में ज्यादातर बेटे मां को बोझ और बहू सास को दुश्मन मानती है….उसी दौर में ये तस्वीर ये साबित करती है कि आज भी तमाम ऐसी संतानें है जिनमें सतयुग वाले गुण हैं….बेटा बहू मिलकर मां को कांवड़ यात्रा करा रहे हैं…एक तरफ बेटा दूसरी तरफ बहू…दोनों के कंधे वृद्ध मां को 65 किलोमीटर कांवड़ यात्रा पर ले जा रहे हैं…ये वीडियो वायरल हुआ तो लोग बेटे बहू की इस जोड़ी की प्रशंसा करते नहीं थक रहे।

- Advertisement -

दरअसल ये वीडियो यूपी के बुलंदशहर जनपद के अनूपशहर इलाके का है। यहां पहासू के राजकुमार ने अपनी बूढ़ी मां सरोज देवी की इच्छा पूरी करने के लिए अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी के साथ अपनी मां को कावड़ में बैठाकर कावड़ यात्रा कराई. यात्रा के कुल 65 किलोमीटर की दूरी तय कर गंगा स्नान भी कराया. पहासू से छोटी काशी अनूपशहर गंगा घाट पहुंचकर गंगा नदी से जल भरा और अपनी मां को कांवड़ में बैठाकर सड़क पर चल दिया।

65 किलोमीटर की दूरी ये बेटे और बहू ने 6 दिन में तय किया। बेटे ने बताया कि वह अपनी मां के लिए आज कावड़ यात्रा लेकर चल रहा है क्योंकि ये उनकी मां की इच्छा थी कि वे एक बार जरूर कांवड़ यात्रा करें लेकिन अब वो चल नहीं सकती हैं, बुजुर्ग हैं तो मां के इस सपने को बेटे और बहू ने मिलकर पूरा कर दिया।  एक तरफ आप देख रहे हैं कि कैसे कलियुग के बेटे और बहू अपने बुजुर्ग मां-बाप को घर से निकाल दे रहे हैं लेकिन ऐसा ही एक श्रवण कुमार बेटा और सीता माता जैसी बहू अपनी बुजुर्ग मां को कावड़ में रखकर पैदल लेकर जा रहे हैं। फिलहाल ये वीडियो उन बहू बेटों के लिए उदहारण है जो अपने मां बाप को बोझ समझते हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें