Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सुप्रीप कोर्ट से राहुल गांधी को मिली बड़ी राहत,’मोदी सरनेम’ टिप्पड़ी की सजा पर लगाई रोक !

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने ‘मोदी सरनेम’ टिप्पड़ी को लेकर राहुल गांधी को मिली दो साल की सजा पर रोक लगा दी गयी है। जिसके बाद से ही कोंग्रेसी नेताओं में खुशी की लहर है। जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस पीआर नरसिम्हा और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की बेंच ने अपने आदेश में कहा कि ट्रायल कोर्ट के जज को अपने फैसले में अधिकतम सजा सुनाने की वजहें भी बतानी चाहिए थीं। इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट ने ‘मोदी उपनाम’ टिप्पड़ी पर मानहानि में मिली राहुल की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

- Advertisement -

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, कोर्ट की टिप्पड़ी के अलावा ट्रायल जज द्वारा अधिकतम सजा देने का कोई विशेष कारण नहीं बताया गया है। यदि सजा एक दिन भी काम होती तो अयोग्यता सम्बंधित प्रावधान लागू नहीं होता। ट्रायल जज से कम से कम यह अपेक्षा की जाती है कि गैर संज्ञेय अपराध के लिए अधिकतम सजा देने के कारण बताए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, ट्रायल कोर्ट के आदेश के प्रभाव व्यापक हैं। इससे न सिर्फ राहुल गांधी के सार्वजानिक जीवन का अधिकार प्रभावित हुआ, बल्कि उन निर्वाचकों के भी अधिकार प्रभावित हुए जिन्होंने उन्हें चुना। इन बातों को ध्यान में रखते हुए विशेषकर यह कि ट्रायल जज द्वारा अधिकतम सजा का कोई कारण नहीं बताया है, जिससे अयोग्यता हुई है। अंतिम निर्णय होने तक सजा के आदेश पर रोक लगाना जरुरी है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसमें कोई सन्देश नहीं है कि बयान अच्छे मूड में नहीं होते हैं। सार्वजनिक जीवन में सार्वजनिक भाषण देते समय अधिक सावधानी बरतने की जरुरत होती है। कोर्ट ने अवमानना याचिका में राहुल के हलफनामे को स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें अधिक सावधान होना चाहिए था। राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाकर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें तात्कालिक राहत दी है। इस फैसले के बाद उनकी संसद की सदस्यता बहाल हो जायेगी। अगर ये स्थिति 2024 के चुनाव तक बानी रहती है तो राहुल भी अगला चुनाव लड़ पाएंगे। लेकिन इसका फैसला सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले पर निर्भर करेगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें