Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Mohan Bhagwat: मोहन भागवत ने जताया संघ कार्य में विश्वास, कहा- ‘हम इन आंखों से भारत को विश्व गुरु बनते देखेंगे’

Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने झंडेवालान में पुनर्निर्मित ‘केशव कुंज’ के प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में विश्वास जताया कि संघ के स्वयंसेवकों के प्रयासों से भारत विश्व गुरु के पद पर पुनः आसीन होगा। उन्होंने कहा कि संघ कार्य का विस्तार हो रहा है और इसके लिए स्वयंसेवकों को अपनी मेहनत और पुरुषार्थ जारी रखना होगा।

- Advertisement -

भागवत जी ने संघ कार्य के भव्य विस्तार के महत्व पर बल दिया और कहा, “हम अपनी इन्हीं आंखों से भारत को विश्व गुरु बनते देखेंगे, लेकिन इसके लिए सतत कार्य को विस्तार देना होगा।” उन्होंने संघ के विकास के लिए हर स्वयंसेवक से शुचिता और सामर्थ्य बनाए रखने की अपेक्षा की और संघ के कार्यालय की भव्यता को कार्य की प्रेरणा का स्रोत बताया।

इस अवसर पर गोविंददेव गिरी महाराज और संत राघवानंद महाराज ने भी संघ के इतिहास और कार्यों के महत्व पर प्रकाश डाला। गिरी महाराज ने संघ प्रार्थना को सर्वोत्तम मंत्र बताया और कहा कि संघ के स्वयंसेवक छत्रपति शिवाजी के सच्चे अनुयायी हैं, जो राष्ट्र की उन्नति के लिए काम करते हैं।

भागवत जी ने संघ के पहले कार्यालय ‘महाल’ का उल्लेख करते हुए कहा कि आज संघ की दशा बदली है, लेकिन दिशा में कोई परिवर्तन नहीं आया है। उन्होंने स्वयंसेवकों से सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठता की अपेक्षा की और संघ के कार्य को और विस्तार देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Also Read: पहली बार विधायक बनते ही मुख्यमंत्री बनीं रेखा गुप्ता, बीजेपी में एक और ऐतिहासिक पल

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें