Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने घरेलू पिच पर बना दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ भले ही टीम इंडिया ये टेस्ट सीरीज 2-0 से हार गई है लेकिन युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी बैटिंग से सबको प्रभावित किया है। खासकर दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जब कोई बल्लेबाज नहीं चला तब शानदार अर्धशतकीय पारी खेल यशस्वी ने बता दिया कि क्यों वो इस समय देश के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। यशस्वी ने घरेलू जमीन पर एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

- Advertisement -

 

यशस्वी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 30 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में 77 रन बनाए। उन्होंने 1315 गेंदों में एक कैलेंडर वर्ष में टेस्ट में 1000 रन पूरे किए हैं। इस तरह से 22 वर्षीय यशस्वी ऐसा करने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में दिलीप वेंगसरकर को भी पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 1979 में 23 साल की उम्र में 1000 रन पूरे किए थे।

 

यशस्वी ने इसके साथ ही विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। वह टेस्ट में एक कैलेंडर वर्ष में घरेलू जमीन पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भारत के पूर्व बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने 1979 में घर में एक कैलेंडर वर्ष में 1047 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 2016 में 964 रन और 2017 में 898 रन बनाए थे।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें