Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Dawood Ibrahim के जीवन पर बनी बॉलीवुड की टॉप 5 फिल्में!

Dawood Ibrahim Top 5 movies: इंडिया में अंडरवर्ल्ड डॉन की बात की जाती है तो सबसे पहले हर किसी के दिमाग में एक ही नाम आता है। वो है दाऊद इब्राहिम। जी हाँ, मोस्ट वॉन्टेड आतंकी दाऊद इब्राहिम बड़े गुनाहों का गुनेहगार है। 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार धमाकों का गुनहगार भी कोई और नहीं बल्कि माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम था। दावूद इब्राहिम की कहानी हर कोई जानना चाहता है इसीलिए बॉलीवुड में अभी तक कई फिल्में इस माफिया पर बन चुकी हैं। तो चलिए आज आपको इस लेख में उन 5 फिल्मों के बारे में बताते हैं जो दाऊद इब्राहिम की कहानी दर्शकों तक पहुंचती हैं, वो भी बहुत अच्छे तरीके से।

- Advertisement -

1. ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ – मिलन लथूरिया की फिल्म ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ अंडरवर्ल्ड की दुनिया को बेहद करीब से दिखाती है। फिल्म में लीड रोल में अजय देवगन, कंगना रनौत, इमरान हाश्मी, प्राची देसाई और रणदीप हुड्डा नजर आये थे। इस फिल्म ने अंडरवर्ल्ड की काली दुनिया पर राज करने वाले डॉन की अच्छाई और उसूलों को दर्शाया गया है। यह फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में इमरान हाशमी का किरदार दाऊद इब्राहिम की कहानी पर आधारित है। ये एक मस्ट वाच फिल्म है। इस फिल्म को आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं।

2. हसीना पार्कर – गैंगेस्टर दाउद इब्राहिम पर कई फिल्में बनाई गई हैं मगर इसके साथ ही एक फिल्म उनकी बहन हसीना पार्कर के इर्द गिर्द रखकर भी बनाई गई है. हसीना पार्कर साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म है। फिल्म में दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर की जिंदगी से जुड़े कुछ किस्सों को दिखाया गया है. हसीना पार्कर के character में श्रद्धा कपूर है, उनकी एक्टिंग आपके होश उड़ा देगी। इस फिल्म को आप zee5 पर देख सकते हैं।

3. SHOOTOUT AT WADALA – साल 2013 में बनी फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ भी अंडरवर्ल्ड पर ही आधारित थी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, सोनू सूद, संजय दत्त और मनोज बाजपेयी लीड रोल में थे। सभी जबरदस्त एक्टर्स हैं इस फिल्म में। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी। इस फिल्म को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

4. डी डे – साल 2013 में आई फिल्म ‘डी डे’ में अभिनेता ऋषि कपूर ने अंडरवर्ल्ड डॉन का किरदार बेहद शानदार तरीके से निभाया था। यह फिल्म भी दर्शकों की तरफ से काफी पसंद की गई थी। इस फिल्म में मुंबई बम धमाकों की खतरनाक झलक देखने को मिलती है। इन धमाकों की कहानी करीब से देखने के लिए आपको ये फिल्म जरूर देखि चाहिए। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

5. ब्लैक फ्राइडे- अनुराग कश्यप बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर में से एक हैं. कश्यप ने 2004 में एक फिल्म बनाई थी जिसका नाम था ब्लैक फ्राइडे है. अनुराग ने स्क्रीन पर दाऊद के किरदार को बेहद खूबसूरती से पेश किया था. फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ मुंबई में हुए सिलसिलेवार धमाकों और दाऊद इब्राहिम की उसमें भूमिका पर आधारित थी. इस फिल्म को आप Netflix, Prime Video, और Hotstar पर देख सकते हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें