Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

MP के पटवारी ने पुलिस टीम को देखते ही निगले रिश्वत के पैसे..!

जबलपुर: मध्यप्रदेश के कटनी से रिश्वतखोरी का एक हैरान करने वाला वाला मामला सामने आया है। कटनी जिले के एक पटवारी ने रिश्वत के 500 के नौ नोटों को निगल लिया। यहां एक पटवारी ने एक शख्स से पांच हज़ार रुपये रिश्वत की मांग की और जब उसे लगा कि उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने साज़िश की है तो उसने रिश्वत के पैसों को ही निगल लिया। इस घटना के बाद पुलिस आरोपी को पास के अस्पताल ले गयी जहां उसकी जांच की गयी।

- Advertisement -

 

लोकायुक्त को सामने देखते ही पटवारी ने निगले घूस के सारे नोट।

कटनी जिले में जबलपुर लोकायुक्त की टीम रिश्वत की शिकायत पर कार्यवाही के लिए पहुंची था। लेकिन लोकायुक्त को सामने देखते ही पटवारी रिश्वत के पैसों को खा गया। SPE के एसपी संजय साहू के अनुसार पटवारी गजेंद्र सिंह ने अपने निजी दफ्तर में 5 हज़ार रुपये की घूस ली। लेकिन जैसे ही उसे यह अहसास हुआ कि ये लोकायुक्त स्पेशल पुलिस एस्टेबिलस्मेंट (SPE) की चाल है ताकि उसे घूस लेने के लिए गिरफ्तार किया जा सके। इसका पता चलते ही पटवारी गजेंद्र ने घूस के सारे पैसों को निगल लिया।

 

5 हज़ार रुपये की मांगी थी घूस।

एसपी साहू ने बताया कि उनके पास बाड़खेड़ा गांव के एक व्यक्ति ने पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। पटवारी ने सीमांकन के नाम पर 5 हज़ार रुपये की घूस मांगी थी। यह पूरा मामला कटनी जिले के बिलहरी का है। फरियादी चंदन लोधी ने पारिवारिक ज़मीन पर विवाद को लेकर लोकसेवा केंद्र में आवेदन किया था। जिसके बाद शासन के दस्तावेज़ पर नाम चढाने के नाम पर पटवारी ने 5 हज़ार रुपयों की मांग की थी। आवेदक ने कमज़ोर मालिया हालत को लेकर पटवारी से मिन्नतें भी की। लेकिन पटवारी के नहीं मानने पर वह चंदन ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त कार्यालय में कराई।

 

सोमवार को लोकायुक्त की टीम ने पटवारी गजेंद्र को घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। लेकिन पटवारी ने टीम को देखते की एक-एक करके घूस के पैसों को निगल लिया। जब तक किसी को समझ आता तब तक पटवारी सारे पैसे हज़म कर गया। घटना के बाद लोकायुक्त की टीम आरोपी को अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बाद भी एक भी नोट को निकाल नहीं सके।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें