Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

मध्य प्रदेश की एकमात्र खाली राज्यसभा सीट के चुनाव के लिए नामांकन आज से

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। अब इस सीट पर चुनाव होना है। गुना की इस राज्यसभा सीट के लिए नामांकन आज यानी 14 अगस्त से शुरू हो गया है। नाम दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है।

- Advertisement -

इस सीट की बात करें तो भाजपा ने अभी तक अपने राज्यसभा उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। अनुपम रंजन मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने बताया कि 3 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे.

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सारी सीटों पर जीत दर्ज की थी. ऐसे में भाजपा की ताकत के आधार पर अगर मतदान होता है तो पार्टी उम्मीदवार आसानी से यहां जीत दर्ज कर सकता है। हालांकि पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है लेकिन इस राज्यसभा सीट बीजेपी की तरफ से कई दावेदार कतार में है. पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से लेकर गुना से पूर्व सांसद केपी यादव, जय भान सिंह पवैया का नाम इसमें शामिल है। उधर, कांग्रेस भी इस सीट पर मजबूत दावेदारी पेश करना चाहती है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें