Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

मुख्तार से 24 घंटे में 40 सवाल, ED ने पूछा- किससे मिलने गए थे दुबई? माफिया ने दिया ये जवाब

मनी लांड्रिंग के केस में माफिया मुख्तार की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। ईडी ने गुरुवार को 24 घंटे के भीतर माफिया मुख्तार से 40 सवाल किए। कई सवालों के जवाब देने में मुख्तार के पसीने छूट गए। ईडी ने दो टूक पूछा कि साफ बताओ दुबई किससे मिलने गए थे। इस सवाल पर मुख्तार पहले तो हकबका गया फिर उसने कहा कि वह हज करने गया था। कई सवालों के जवाब देने से वह कतराता रहा। ईडी सूत्रों के मुताबिक माफिया मुख्तार पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है।

- Advertisement -

 

 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने जब उससे पूछा कि दुबई किससे मिलने के लिए गया था तो वह अचरज में पड़ गया। माथे पर हाथ रखकर कुछ देर तक खामोश रहा और बाद में कहा हज करने गया था। हज के बाद दुबई में किन-किन लोगों से मिला और वजह क्या थी, इस सवाल का जवाब नहीं दिया।

 

 

खाते में इतने पैसे कैसे आए, पूछने पर बगले झांकने लगा मुख्तार

माफिया से 24 घंटे में 40 से अधिक सवाल किए गए। बैंक खाते में आए करोड़ों रुपये का हिसाब पूछा गया और विकास कंस्ट्रक्शन से जुड़ी प्रापर्टी के बारे में जानकारी ली गई। गाजीपुर में सरकारी जमीन पर गोदाम बनाने के लिए पैसा कहां से आया और फिर उसे भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) को किराए पर कैसे दिया गया, इसके बारे में भी सवाल-जवाब किए गए। एकल निविदा पर एफसीआइ का ठेका लेने के दौरान कौन-कौन अधिकारी थे और उनसे किस आधार पर टेंडर हासिल गया था। विकास कंस्ट्रक्शन में पैसा किस-किस ने लगाया था। ऐसे और भी तमाम सवाल थे, जिसका प्रमाणिक जवाब मुख्तार नहीं दे पाया।

 

 

कई लोगों ने मुख्तार ने नाम लिया है, अब ये भी नहीं बचेंगे

सूत्रों का यह भी कहना है कि मुख्तार, उसके परिवार, रिश्तेदार, सहयोगी और करीबियों के बारे में भी पूछताछ की गई है। माफिया ने रियल एस्टेट से जुड़े कुछ लोगों के नाम बताए हैं, जिनकी प्रापर्टी के बारे में पता लगाया जाएगा। बुधवार सुबह मुख्तार को बांदा जेल से लाकर जिला जज की कोर्ट में पेश किया गया था। इसके बाद उसे नौ दिन के लिए कस्टडी रिमांड में ईडी के सुपुर्द कर दिया गया था।

 

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई थी पेशी

गाजीपुर जिले के मुकदमे में गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्तार की पेशी ईडी कार्यालय से ही करवाई गई। अधिकारियों ने इसके लिए जरूरी इंतजाम भी किया था। वीडियो कांफ्रेंसिंग होने के कारण कुछ घ्ंटों के लिए मनी लाड्रिंग केस में पूछताछ रोक दी गई थी। उधर, ईडी दफ्तर पर पुलिस और पीएसी की ड्यूटी लगाई गई है। संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें