Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

मुंबई अटल सेतु से छलांग लगाने जा रही थी महिला, कैब चालक ने बाल पकड़ बचा ली जान

मुंबई में अटल सेतु पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही एक लड़की की जान कैब चालक की सूझबूझ से बच गई है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कैब से उतरकर जैसे ही यह लड़की अटल सेतु से नीचे समुंदर में छलांग लगाने की कोशिश करती है, कैब चालक दौड़कर उस तक पहुंच जाता है। लड़की का बाल उसके साथ में आ जाता है। चालक उसके बाल पकड़कर उसे खींचे रखता है। इस बीच पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच जाती है और इस तरह से लड़की की जान बच जाती है।

- Advertisement -

वीडियो में उसे अटल सेतु पर बने सुरक्षा अवरोधक पर बैठे देखा जा सकता है। फिर वह समुद्र में कुछ फेंकती है और कूदने का प्रयास करती है, लेकिन समय रहते ड्राइवर उसका हाथ पकड़ लेता है। इसके बाद पुलिस का एक गश्ती दल मौके पर पहुंचता है और उसे पकड़ने में ड्राइवर की मदद करता है।

एक मिनट से अधिक समय तक चले साहसिक बचाव अभियान के बाद आखिरकार महिला को बचा लिया गया। मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, अटल सेतु पर आत्महत्या करने के प्रयास पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए, ड्यूटी पर तैनात अधिकारी ललित शिरसाट, किरण महत्रे, यश सोनवणे और मयूर पाटिल ने रेलिंग के ऊपर से छलांग लगाई और महिला को बचाया, जिससे उसकी जान बच गई।

पुलिस आयुक्त ने आगे कहा कि मैं नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि अपने बहुमुल्य जीवन को महत्व दें और ऐसी परिस्थितियों में आवेग में आकर कोई कदम न उठाएं। कभी न भूलें, आपके प्रियजन इससे बेहतर के हकदार हैं। पिछले महीने ही एक 38 वर्षीय व्यक्ति ने पुल से कूदकर जान दे दी थी

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें