Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बाबा सिद्दीकी की हत्या: वाई श्रेणी सुरक्षा में भी लगाई सेंध, अब सलमान खान की बढ़ाई गई सुरक्षा

सलमान खान के सबसे करीबी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बिश्नोई गैंग एक बार फिर चर्चा में है। पुलिस सूत्रों का मानना है कि सलमान खान से करीबी होने के चलते ही बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी को निपटाया है। अब सलमान खान के लिए खतरा बढ़ गया है। ऐसे में उनकी सुरक्षा मजबूत कर दी गई है। संभव है कि अगले कुछ दिनों में सलमान खान को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

- Advertisement -

 

पुलिस ने इस हत्याकांड में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ जारी है। कहा जा रहा है कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कनेक्शन का खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए पटाखों की आवाज का फायदा उठाया।

 

दरअसल, बाबा सिद्दीकी हिंदू और मुस्लिम दोनों के ही त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाते थे। शनिवार को दशहरा के मौके पर वो अपने बेटे जीशान के साथ बाहर पटाखे फोड़ रहे थे। इन पटाखों की आवाज का फायदा उठाकर हमलावरों ने उनकी हत्या कर दी।

 

9.9 मिमी पिस्तौल से चली थीं गोलियां

हमलावरों ने बिना एक के बाद एक 9.9 मिमी पिस्तौल से तीन गोलियां चलाईं। इनमें से एक गोली उनके सीने में लगी और वे वहीं गिर गए।  उस दौरान वहां पटाखों का शोर ज्यादा था तो उसकी आवाज आसपास घरवालों को भी सुनाई नहीं दी। पहली ही गोली में बाबा सिद्दीकी का काम तमाम हो गया था लेकिन हमलावरों की कई और गोलियां चलाईं जिसमें से एक गोली से उनकी गाड़ी की विंडशील्ड टूट गई और इसी वजह से खुलासा हुआ कि कई गोलियां चली थीं।

 

यूपी का रहने वाला है एक आरोपी

तीन हमलावरों में से अब तक दो को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें एक उत्तर प्रदेश का धर्मराज कश्यप और दूसरा हरियाणा का रहने वाला करनैल सिंह है। जबकि, आरोपियों का एक साथी अभी फरार है, पुलिस उसे पकड़ने के लिए जुटी हुई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें