Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

इंडिया गठबंधन के निष्क्रिय होने से बढ़े आपसी मतभेद, यूपी में सपा और कांग्रेस का गठबंधन फिलहाल कायम !

इंडिया गठबंधन के निष्क्रिय होने के बाद से उसमें शामिल दलों के बीच आपसी मतभेदों में इजाफा हो रहा है। खासकर लोकसभा चुनाव के बाद गठबंधन की कोई औपचारिक बैठक नहीं हुई है, जिससे कई मुद्दों पर असहमति सामने आ रही है। हालांकि, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और सपा के बीच फिलहाल गठबंधन जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। सपा के सूत्रों का कहना है कि इस समय यूपी में गठबंधन को लेकर कोई संकट नहीं है।

- Advertisement -

वहीं, महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) के एक एमएलसी द्वारा बाबरी मस्जिद विध्वंस का समर्थन किए जाने से इंडिया गठबंधन के अंदरूनी मतभेद और गहरे हो गए हैं। इस विवाद के बाद सपा की महाराष्ट्र इकाई ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन से बाहर आने का ऐलान किया। सपा के एक नेता ने कहा कि हालांकि सपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने इस मुद्दे पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी का यह कदम उच्च नेतृत्व की सहमति से लिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, इंडिया गठबंधन की राष्ट्रीय समन्वय समिति में शामिल सपा के एक नेता ने यह भी बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद अब तक गठबंधन की कोई बैठक नहीं बुलाई गई है और वे अब यह समझने में जुटे हैं कि इंडिया गठबंधन अब कहां है। इसके अलावा, ममता बनर्जी को गठबंधन का नेतृत्व सौंपे जाने के मुद्दे पर भी सपा ने चुप्पी साध रखी है। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि जब लोकसभा चुनाव बिना समन्वयक के हो गए तो अब आगे कोई चुनाव भी नहीं है, इसलिए समन्वयक के मुद्दे पर चर्चा करना अब अर्थहीन लगता है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें