Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

मैहर माता मंदिर का रहस्य: कौन करता है मंदिर खुलने से पहले पूजा, जानकर हो जाएंगे हैरान

मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्थित मैहर शारदा माता मंदिर देशभर के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है। यह मंदिर न केवल भक्तों के लिए आध्यात्मिक महत्व रखता है, बल्कि इसके साथ जुड़े रहस्य भी लोगों को आकर्षित करते हैं। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इसके खुलने से पहले ही यहां कोई पूजा कर जाता है, जिसका रहस्य आज तक सुलझ नहीं पाया है।

- Advertisement -

मंदिर का ऐतिहासिक महत्व

मैहर का शारदा माता मंदिर सतना जिले के मैहर तहसील में त्रिकूट पर्वत पर 600 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 1001 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। ‘मैहर’ का अर्थ ‘मां का हार’ होता है, और इसे शक्तिपीठों में से एक माना जाता है। मान्यता है कि जब देवी सती के शरीर के अंग पृथ्वी पर गिरे, तब यहां उनका हार गिरा था, जिससे इस जगह का नाम ‘मैहर’ पड़ा।

आल्हा-ऊदल की कथा

मैहर मंदिर की खोज बुंदेलखंड के महान योद्धा आल्हा और उनके भाई ऊदल ने की थी। आल्हा ने यहां 12 वर्षों तक तपस्या की थी और मां को ‘शारदा माई’ नाम से पुकारा था। किंवदंतियों के अनुसार, आल्हा आज भी मंदिर में पूजा करते हैं। यह माना जाता है कि शाम की आरती के बाद, जब मंदिर के पुजारी द्वार बंद करके लौट जाते हैं, तब भी मंदिर के अंदर से घंटियों और पूजा की आवाजें आती हैं। पुजारियों का कहना है कि ब्रह्म मुहूर्त में जब मंदिर के द्वार खोले जाते हैं, तो वहां पहले से ही पूजा हुई मिलती है।

वैज्ञानिकों की भी नहीं खुली गुत्थी

मंदिर के इस रहस्य को सुलझाने के लिए कई बार वैज्ञानिकों की टीम भी यहां आई, लेकिन वे इस रहस्य का कोई ठोस जवाब नहीं ढूंढ पाई। लोगों का मानना है कि आल्हा आज भी माता का पहला श्रृंगार करते हैं और सुबह की आरती भी उन्हीं के द्वारा की जाती है।

आल्हा और ऊदल की वीरता

बुंदेलखंड के वीर योद्धा आल्हा और ऊदल की कहानियां जगनिक नामक कवि द्वारा लिखे गए ‘आल्हा खंड’ में मिलती हैं। इनकी वीरता और समर्पण के किस्से आज भी बुंदेलखंड और मैहर क्षेत्र में मशहूर हैं। कहा जाता है कि आल्हा ने पृथ्वीराज चौहान के खिलाफ अंतिम युद्ध लड़ा था, जिसमें उन्होंने पृथ्वीराज को हराने के बाद गुरु गोरखनाथ के कहने पर उन्हें जीवनदान दिया था। इसके बाद उन्होंने संन्यास ले लिया और मैहर में तपस्या की।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें