Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

गांव में रहस्यमयी चिट्ठियों का रहस्य: दहशत में इलाका छोड़कर भाग रहे लोग

ब्रिटेन के ईस्ट यॉर्कशायर में स्थित छोटे से गांव Shiptonthorpe में एक अजीबोगरीब घटना घट रही है। इस गांव के लगभग सभी निवासियों को पिछले 2 सालों से लगातार रहस्यमयी चिट्ठियां मिल रही हैं। किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लिखे इन खातों को अश्लील और रहस्यमयी बताया जा रहा है। इन खातों में व्यक्तिगत और निशाना बनाकर लिखे गए संदेश हैं, जिससे लोगो में भय और परेशानी का माहौल बन गया है। कई लोग तो इतने ज्यादा परेशान हो गए कि उन्होंने अपना घर -बार छोड़कर अन्य स्थानों पर जाने का फैसला कर लिया है।

- Advertisement -

ये खत अक्सर किसी व्यक्तिगत दुश्मन या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे जाते हैं, जो उस व्यक्ति को बार -बार डराने या परेशान करने की कोशिश करते हैं। हाल ही में England के East Yorkshire (ईस्ट यॉर्कशायर) क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसने लोगों को डरा और परेशान कर दिया है। ये घटना इतनी अजीब और गरीब है कि लोगों को अपनी सुरक्षा और मानसिक शांति के बारे में चिंतित होना पड़ रहा है।

ब्रिटिश के अखबार मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, हंबरसाइड पुलिस एक अजीबोगरीब मामले की जांच में जुटी हुई है, जहां ईस्ट यॉर्कशायर के एक छोटे से गांव Shiptonthorpe (शिप्टनथोर्प) के निवासियों को धमकी और गालियों से भरे रहस्यमयी पत्र लगातार मिल रहे हैं।

गांव की महिला ने क्या कहा

इस गांव की एक महिला जो अपना नाम नहीं बताना चाहती, उसने बताया है कि दिसम्बर 2022 में उन्हें एक ऐसा पत्र मिला था जिससे वे सदमें में गई थीं । उस समय वे वार्ड पार्षद के रूप में काम कर रहीं थीं और पत्र मे लिखी बातें बहुत डराने वाली थींl इस पत्र के बारे में उन्होंने बीबीसी से बात की। तब उन्हें बताया गया कि पत्र मे उन्हें कैरेक्टरलेस कहा गया था और साथ ही साथ ये भी लिखा था कि राजनीति में आगे बढ़ने के लिए उन्हें गलत राह पर जाना होगा। ये घटना न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे गांव के लिए चिंता का विषय है।

पुलिस ने क्या कहा

पुलिस ने बताया है कि उन्हें इस गांव मे मिल रहे रहस्यमयी पत्रों के बारे में जानकारी मिली हैl पुलिस ने इस मामले में जांच भी शुरू कर दी है। अभी तक की कई सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई है लेकिन अभी तक कोई भी ठोस सबूत नहीं मिला है l

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें