Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

जमीन निकल गई या आसमां खा गया: ट्रैकिंग करने गए भाइयों का 5 दिन बाद भी पता नहीं

जयपुर के नहाड़गढ़ के पहाड़िया जितनी अपनी कुदरती खूबसूरती के लिए जानी जाती है उतनी ही अपनी ट्रैकिंग और टूरिज्म के लिए। इन्ही पहाड़ियों में ट्रैकिंग करने गया एक युवक ऐसा लापता हुआ है कि अब तक उसे  खोजा नहीं जा सका है। पिछले 5 दिन से धरती लेकर आसमान तक (हेलिकॉप्टर से) सर्च ऑपरेशन चला लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

- Advertisement -

दो सगे भाई राहुल पाराशर (23 साल) और आशीष पाराशर (19 साल) एडवेंचर और ट्रैकिंग के इरादे से घर से नाहरगढ़ पहाड़ी के लिए निकले थे. दोनों धीरे-धीरे पहाड़ी की ओर बिना डरे बढ़ते रहे. घर पर चरण मंदिर का कहकर दोनों भाई निकले थे लेकिन अचानक रास्ता भटक गए. घर पर चरण मंदिर का कहकर दोनों भाई निकले थे लेकिन अचानक रास्ता भटक गए. रास्ता तलाशते-तलाशते दोनों भाई फिर बिछड़ भी गए.

परिजन पहले शास्त्रीनगर थाने पहुंचे लेकिन वहां से उन्हें ब्रह्मपुरी थाने भेज दिया गया. काफी समय तक पीड़ित परिजन दो पुलिस थानों की सीमा रेखा के बीच उलझते रहे। बाद में एक भाई का शव मिल गया तो परिजन और परेशान हो गए। अब जयपुर पुलिस और सिविल डिफेंस के अलावा SDRF, NDRF के कमांडो ने मोर्चा संभाले हुए और 5 दिन से जंगल को छान मारा, लेकिन राहुल नहीं मिला. पुलिस के लिए छोटे भाई आशीष की मौत जितनी रहस्य बनी हुई है, उससे कहीं ज्यादा बड़े भाई राहुल के लापता होने की मिस्ट्री पुलिस के गले नहीं उतर रही.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें