Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

महाराष्ट्र में गरजे मोदी, कहा- युवाओं को नशे में फंसा उस पैसे से सत्ता चाहती है कांग्रेस

हरियाणा में आज यानी शनिवार को मतदान के साथ ही महाराष्ट्र में भी पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी शंखनाद कर दिया। अपने एक दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला। पीएम मोदी कहा कि कांग्रेस पर शहरी नक्सलियों का राज है। ये लोग युवाओं को नशे में फंसाकर खुद सत्ता का सुख भोगना चाहते हैं।

- Advertisement -

 

यहां बंजारा समाज को संबोधित एक रैली में पीएम ने कहा, उन्हें ऐसा अहसास होता है कि अगर हम पूरे देशवासी एक साथ आ गए तो फिर देश को बांटने का उनका एजेंडा एक तरह से फेल हो जाएगा। आप देख सकते हैं कि कांग्रेस उन लोगों के साथ कितनी निकटता से खड़ी है, जो अपने देश के लिए अच्छे इरादे नहीं रखते। लेकिन उन्हें नहीं पता कि आज का हमारा भारत कभी बंटने वाला नहीं है। यह प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

 

 

‘जिन्हें कोई नहीं पूछता, मोदी उसे पूजता है’

पीएम मोदी बंजारा समाज से कहा कि जिन्हें किसी ने नहीं पूछा, उसे मोदी पूजता है। पीएम मोदी ने कइस दौरान जमकर कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली में हजारों करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई। कांग्रेस के एक नेता पर शक है कि वो इसके सरगना हो सकते हैं। इसका मतलब साफ है कि कांग्रेस युवाओं को नशे की ओर धकेलकर उससे मिलने वाले पैसे से चुनाव लड़ना चाहती है और उसके जरिए सत्ता हथियाना चाहती है।

 

नवरात्रि पर पीएम ने ये कहा

पीएम मोदी ने आगे कहा, “आज नवरात्रि में मुझे माता जगदम्बा के मंदिर में आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला। मैंने संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधि पर जाकर उनका भी दर्शन कर पाया। इन दोनों महान संतों को शीश झुकाकर मेरा नमन है। आज महान योद्धा और गोंडवाना की रानी दुर्गावती की भी जयंती है। मैं उन्हें भी नमन करता हूं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें