Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

गुजरात चुनाव: बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, जानें क्या-क्या किया वादा

गुजरात : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। मतदान से पहले राज्य में सियासी पारा बढ़ता नजर आ रहा है। सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोकने में लगी हुई हैं। मतदाताओं के लुभाने के लिए कांग्रेस के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी आज संकल्प पत्र जारी कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आज गांधीनगर स्थित गुजरात भाजपा कार्यालय पर गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए संकल्प पत्र किया।संकल्प पत्र में भाजपा ने आने वाले 5 वर्षों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है।

- Advertisement -

gujarat election 2022 update bjp manifesto for gujarat election zzz | गुजरात चुनाव 2022: बीजेपी ने जारी किया 'संकल्प पत्र', 5 साल में 20 लाख रोजगार का वादा

1 लाख महिलाओं को भाजपा देगी रोजगार

संकल्प पत्र के मुताबिक गुजरात में सिंचाई नेटवर्क के लिए 25 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा यूसीसी कमेटी की सिफारिशों को भी लागू करने का आश्वासन दिया जाएगा। वहीं गुजरात में दो सी-फूड पार्क भी स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा आने वाले 5 साल में गुजरात की 1 लाख महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा।

 

Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी जानें क्या है बड़े वादे - Gujarat Election 2022: BJPs resolution letter released for Gujarat elections know what are the big ...

 

बीजेपी ने किए हैं ये सारे वादे

  • 10 हजार करोड़ रुपये किसानों के मार्केटिंग के लिए खर्च करेंगे।
  • 25 हजार करोड़ रुपये खर्च करके सिंचाई व्यवस्था को मजबूत करेंगे।
  • 500 करोड़ रुयये खर्च करके गौशालाओं को मतबूत बनाएंगे।
  • एक हजार अतिरिक्त मोबाइल पशु चिकित्सालय की शुरुआत करेंगे।
  • साउथ गुजरात और सौराष्ट्र में दो सी फूड पार्क तैयार करेंगे।
  • युवाओं के लिए 20 लाख रोजगार विकसित किए जाएंगे।
  • स्कूल ऑफ एक्सीलेंस तैयार करने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
  • देश का पहला ब्लू इकनॉमी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर तैयार होगा।
  • मछली पकड़ने से संबंधित बुनियादी ढांचे भी मजबूत किए जाएंगे।
  • पूरे गुजरात को 04 और 06 लेन सड़क से जोड़ेंगे। फ्लाईओर बनाए जाएंगे।
  • गुजरात ओलंपिक मिशन के तहत वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स फैसेलिटी सेंटर बनाए जाएंगे।
  • छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का वादा किया गया है।
  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत हर परिवार को मुफ्त इलाज के लिए मिलने वाली रकम को पांच लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा।
  • अगले पांच साल में गुजरात की एक लाख महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा।

 

गुजरात चुनावः फ्री बिजली, निशुल्क इलाज, 10 लाख सरकारी नौकरी... कांग्रेस ने घोषणा पत्र में किए ये वादे - gujarat assemblly elections 2022 congress manifesto released govt job free electricity treatment jagdish thakor ntc - AajTak

ये हैं कांग्रेस के चुनावी वादे

आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने दो सप्ताह पहले ही अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया था। कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में युवा, महिला के साथ-साथ किसानों के लिए भी कई लोकलुभावन वादे किए हैं। वहीं गुजरात में कांग्रेस ने हर नागरिक के लिए 10 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज समेत 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया है।

 

Motera stadium renamed as Narendra Modi Stadium | PM Modi के नाम पर दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम, मोटेरा का नाम हुआ 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम' | Hindi News, क्रिकेट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलेगी कांग्रेस

कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर फिर से सरदार पटेल स्टेडियम किया जाएगा। इसके अलाववा कांग्रेस ने गुजरात में भी सभी पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के साथ स्कूल फीस में 25 फीसदी कटौती करने और बेरोजगारी भत्ता में बढ़ोतरी का भी वादा किया है। आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर पहले चरण में 1 दिसंबर को और 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें