Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कैंची धाम: नीम करोली बाबा के दो ऐसे चमत्कार, आपको नहीं होगा विश्वास

अगर मैं आपसे कहूं कि इस धरती पर एक ऐसा इंसान हुआ है जिसने चलती ट्रेन को अपने तपोबल से रोक दिया तो शायद आपको विश्वास न हो पाए। अगर मैं आपसे ये कहूं कि बहती नदी का पानी अचानक से घी बनकर जम गया तो आप कहेंगे कि मैं क्या फालतू बातें कर रहा हूं, ऐसा कैसे संभव है, कोई नहीं कर सकता इस कलियुग में ऐसा, लेकिन आप यहीं पर गलत हैं। एक शख्स थे जिन्होंने इसी कलियुग में ये सब किया और आज पूरी दुनिया उन्हें नीम करोली बाबा के नाम से जानती है और उनके आश्रम को कैंची धाम के नाम से जानती है। उनके चमत्कारिक किस्सों की लंबी फेहरिस्त है जो हम कई सीरीज में वीडियो के जरिए आपके सामने लाएंगे लेकिन आज हम दो ऐसे किस्से सुनाने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी नीम करोली बाबा के भक्त जरूर बन जाएंगे।

- Advertisement -

पहला किस्सा है कि एक बार बाबा ट्रेन से यात्रा कर रहे थे लेकिन उनके पास टिकट नहीं था। टिकट न होने पर टिकट कलेक्टर ने ट्रेन रुकवा कर उन्हें नीचे उतार दिया। बाबा मुस्कारते हुए ट्रेन से नीचे उतर गए लेकिन उसके बाद जो हुआ वह देखकर ट्रेन में सवार सभी लोग दंग रह गए। ट्रेन दोबारा चालू नहीं हो सकी। टिकट कलेक्टर माफी मांगने लगा। बाबा से लोगों ने रिक्वेस्ट की कि वे मान जाएं और दोबारा ट्रेन में बैठ जाएं। बाबा ने साफ कहा कि वे इसी शर्त पर बैठेंगे जब ट्रेन में साधुओं का सम्मान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस जगह मैं उतरा हूं वहा रेलवे स्टेशन बनना चाहिए। अधिकारियों ने बात मान ली। बाबा ट्रेन में बैठे और ट्रेन चल पड़ी। आज वहां रेलवे स्टेशन बन गया है, जिसका नाम है नीम करौली स्टेशन।

एक किस्सा और है। हुआ ये कि बाबा नीम करौली के धाम यानी कैंची धाम’ में भंडारा चल रहा था। भंडारे के लिए घी की अचानक कमी हो गई। घी के बिना भंडारा कैसे हो इसके लिए सभी बाबा के पास पहुंचे और उन्हें भंडारे में घी कम पड़ने की  बात बताई। बाबा ने आंखें बंद की और कहा कि जाइए भोजन में घी के बजाय शिप्रा का जल डाल दीजिए। बाबा के सेवक जैसे ही शिप्रा नदी का जल भोजन में डाले देखते क्या हैं कि नदी का जल घी में बदल चुका है। सब आकर बाबा के पैरों में गिर पड़े।

बाबा नीम करोली को हनुमान जी का अवतार माना जाता है। आज भी उनके भक्त मानते हैं कि उन्हीं के रूप में रामभक्त हनुमान धरती पर विराजमान हैं। आपको नीम करोली बाबा के बारे में क्या पता है, कमेंट में बताइए, मिलते हैं अगले वीडियो में

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें