Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

NEET कांड में बिहार से बड़ा खुलासा, आरोपी के फूफा ने की थी सेटिंग, पेपर देकर रात भर रटवाया था

नीट यूजी पेपरकेस लीक केस में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। बिहार से पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसने अपने कबूलनामे में ऐसे ऐसे राज खोले हैं जिसे सुनकर आप हिल जाएंगे। उसने साफ कहा है कि उसके फूफा ने पूरी सेटिंग की थी। वे लीक प्रश्नपत्र लेकर आए थे और उसे पूरी रात रटवाया गया था। उसने स्पष्ट कहा कि उसके फूफा सिकंदर प्रसाद यादवेंदु ने ही उसे कोटा से पटना बुलाया था। कहा था कि परीक्षा में सब सेटिंग हो गई है। इसके बाद वो कोटा से पटना लौटा और पूरी रात यहां पेपर रटा।

- Advertisement -

अनुराग ने यह भी बताया है कि जब वह परीक्षा देने सेंटर पर पहुंचा था तो वो यह देखकर दंग रह गया कि सभी प्रश्न हूबहू आए हैं। इसका मतलब साफ है कि बिहार में पेपर लीक हुआ है। गेस्ट हाउस की इंट्री रजिस्टर में जिस अनुराग यादव का नाम दर्ज है, ये वही शख्स है। रजिस्टर में एक जगह मंत्री लिखा हुआ है जिसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में जरूर किसी मंत्री का हाथ रहा है। इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सिकंदर प्रसाद यादवेंदु को तेजस्वी प्रसाद यादव के निजी सचिव प्रीतम का करीबी बता दिया है। इतना ही नहीं पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने दावा किया है कि पेपर लीक केस के आरोपियों के संबंध लालू यादव की पार्टी के टॉप नेताओं से हैं।

आर्थिक अपराध इकाई के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों का कहना है कि अब तक की छानबीन में सॉल्वर गैंग के पास 13 परीक्षार्थियों के रोल कोड मिले थे। इनमें से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बाकी 9 परीक्षार्थियों के बारे में जानकारी के लिए EOU ने परीक्षा का संचालन करने वाली एजेंसी NTA से जानकारी मांगी थी। जानकारी मिलने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। आर्थिक अपराध इकाई के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों का कहना है कि सभी अभ्यर्थी बिहार के अलग-अलग जिलों से हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें