Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

टाल दी गई NEET UG की काउंसलिंग, आज से शुरू होनी थी प्रक्रिया, अब आगे क्या?

पेपर लीक विवाद के बीच नीट यूजी की काउंसलिंग टाल दी गई है। नीट यूजी की काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू होनी थी लेकिन अब उसे अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज यह आदेश जारी किया। बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्रालय जल्द ही नई तारीखों की घोषणा करेगा।

- Advertisement -

नीट में धांधली को लेकर लगे आरोपों की जांच सीबीआई कर रही है। इस बीच इस परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर कुछ याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में हैं,जिसपर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में 8 जुलाई को सुनवाई होनी है।

5 मई को NEET UG परीक्षा आयोजित की गई थी। लेकिन 4 जून को रिजल्ट आने के साथ ही नया बवाल खड़ा हो गया। कई रिजल्ट ऐसे आए जो तकनीकी रूप से संभव ही नहीं थे। 67 बच्चों के रिजल्ट 720 में से 720 आए थे। कई छात्रों को ग्रेस अंक दिए गए थे। इसके अलावा कई सेंटर्स पर धांधली की सूचना मिली। इन सभी आरोपों के बीच छात्र और पैरेंट्स सड़कों पर उतर आए। देशभर में प्रदर्शन शुरू हुए तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पहले तो सफाई देनी शुरू की लेकिन जब मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा और फटकार मिली तब शिक्षा मंत्रालय ने मामले में गंभीरता दिखानी शुरू की।

शिक्षा मंत्रालय ने अब मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। इस बीच टेस्टिंग एजेंसी ने आज से शुरू हो रही काउंसलिंग स्थगित कर दी है। माना जा रहा है कि  जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई को देखते हुए काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक लगाई गई है।

सूत्रों के अनुसार, यह पता चला है कि अधिकारी 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में इस घटना की सुनवाई करेंगे। कई याचिकाओं के तहत इस सुनवाई को आगे बढ़ाया जाएगा और एक सही फैसला लेने की पूरी कोशिश की जाएगी, जिससे उन विद्यार्थियों के साथ इंसाफ हो सके। सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद शिक्षा मंत्रालय नई तारीख का ऐलान कर सकता है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें