Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

नेहा राज का “कमर से कमजोर” गाना हुआ रिलीज, अब हो रहा वायरल

भोजपुरी गीत – संगीत पर समय और मौसम का प्रभाव खासा होता है। यही वजह है कि इसके अनुसार गाने समय – समय पर आते रहते हैं और उन गानों को लोगों द्वारा खूब सुना भी जाता है। ऐसे में अब एस एफ सी म्यूजिक ने “कमर कमानी बा”और “बेलनवा से पातर ” जैसे हिट गाने देने के बाद फिर एक नया गाना “कमर से कमजोर” रिलीज हुआ है, जो रिलीज के साथ ही वायरल हो रहा है। उनका यह गाना ना सिर्फ उनके फैंस द्वारा पसंद किए जा रहे हैं, बल्कि भोजपुरी के अन्य संगीत प्रेमी भी इस गाने की ओर आकर्षित होते नजर आए हैं।

- Advertisement -

लिंक- https://youtu.be/p_zgGhr1zl4

आपको बता दें कि गाना “कमर से कमजोर” एस एफ सी म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस गाने को नेहा राज ने अपनी सुरीली आवाज दी है। इस वीडियो में विवेक पाल के साथ पूनम सिंह डांस करते नजर आ रही हैं। वहीं, गाने के बारे में बात करें तो “कमर से कमजोर” पति पत्नी का रोमांस का व्यक्त किया गया है। जो कि सुने जाने वाला लोकगीत जैसा है। यह बेहद शानदार और मदमस्त कर देने वाला गाना है। जो इस गाने को एक बार पूरा देखेगा, फिर वह इसे कई बार देखेगा और सुनेगा। उन्होंने कहा कि इस गाने को सभी संगीत प्रेमी सुने और अपने दोस्तों को भी सुनाएं। बेहद मजा आएगा।

 

गौरतलब है कि गाना “कमर से कमजोर” के सिंगर नेहा राज ने गाया हैं, जबकि इस गाने के म्यूजिक वीडियो में विवेक पाल और पूनम सिंह नजर आई हैं, जो उनका भोजपुरी में पदार्पण हो रहा है। गाने के गीतकार अर्जुन अजनबी और संगीतकार दीपक दिलकश हैं। विडियो निर्देशक पवन पाल और डिजिटल हेड विक्की यादव है। पीआरओ अरविंद मौर्या हैं। संकल्पना रजनीश पाठक का है। निर्माता सुल्तान अंसारी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें