Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Netflix ने दिया बड़ा झटका, अब नहीं कर पाएंगे पासवर्ड शेयर !

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (video streaming platform netflix) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नेटफ्लिक्स ने भारत में पासवर्ड शेयरिंग फीचर को बंद करने का फैसला लिया गया है। कंपनी ने कहा कि, उसने उन ग्राहकों को ईमेल का वितरण शुरू कर दिया है, जो भारत में अपने घर के बाहर नेटफ्लिक्स साझा कर रहे हैं।

- Advertisement -

विदित हो कि, इससे पहले कई देशों में इसे अमल में लाया जा चुका है, साथ ही यह खबर भी सामने आ गई है कि अब इंडिया में भी आज से पासवर्ड शेयरिंग नहीं की जाएगी। Netflix पासवर्ड शेयरिंग पर रोक की वजह से अब आप ना अपने दोस्तों के साथ और ना ही किसी रिश्तेदार आदि के साथ अपना पासवर्ड शेयर कर पाएंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले नेटफ्लिक्स ने इस साल मई में 100 देशों जैसे यूनाइटेड स्टेट, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, आस्ट्रिया, सिंगापुर, मैक्सिको, ब्राजील में पासवर्ड शेयरिंग ऑप्शन को प्रतिबंधित कर दिया गया था।

हालांकि, इस दौरान नेटफ्लिक्स की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया है। नेटफ्लिक्स ने भारतीयों को खुशखबरी देते हुए ऐलान किया है कि, पासवर्ड शेयरिंग फीचर को भारत में बंद किया जा रहा है। लेकिन इसके साथ ही कंपनी ने एक शर्त जोड़ दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने शर्त लगाई है कि, पासवर्ड फीचर फीचर को एक ही घर के मेंबर्स के लिए बंद किया जा रहा है। इसका मतलब साफ़ है कि, एक ही घर के लोगों के बीच आप आराम से नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयर कर पाएंगे। लेकिन आपके कई दोस्तों ने मिलकर एक नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन लिया है, तो आप नेटफ्लिक्स का पासवर्ड नहीं शेयर कर पाएंगे।

जानें क्यों लिया गया ये फैसला?

नेटफ्लिक्स को ग्लोबली नुकसान उठाना पड़ रहा था, जिसके मद्देनजर नेटफ्लिक्स की तरफ से भारत के लिए पासवर्ड शेयरिंग ऑप्शन को बंद करने का फैसला ले लिया है। सबसे बड़ा सवाल है कि, कंपनी ने साफ़ कह दिया है कि, कंपनी ने उन ग्राहकों को ईमेल भेजना शुरू कर दिया है जो भारत में अपने घर के बाहर नेटफ्लिक्स साझा कर रहे हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें