Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

NEET मामले में ऐसा खुलासा उड़ जाएंंगे आपके होश, मोबाइल पर लीक पेपर, सुनसान जगह पर ले जाकर रटवाए जवाब और…

नीट पेपर लीक मामले में जारी जांच में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। इस खुलासे को सुनकर आप हिल जाएंगे। आपका होश उड़ जाएगा। देश के इतने महत्वपूर्ण परीक्षा के साथ जिस तरह से धांधली की गई है, उसकी जड़ें बहुत गहरी हैं और इस स्कैम में बहुत बड़े बड़े नाम फंसने वाले हैं। अभी जो जानकारी आई है उसके तार कई बड़े लोगों से जुड़ते दिख रहे हैं। बिहार पुलिस और राज्य की इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट (EOU) जैसे-जैसे अपनी जांच आगे बढ़ा रही है, नए-नए मामले उजागर हो रहे हैं. आखिर क्या ऐसा बड़ा खुलासा हुआ है जिससे सिर्फ बिहार नहीं पूरा देश हिल गया है चलिए विस्तार से बताते हैं।

- Advertisement -

अब तक सिकंदर यादवेंदु से लेकर अमित आनंद के नाम की इस स्कैम में चर्चा रही है। बिहार पुलिस ने इन दोनों को नीट पेपर लीक केस का मुख्य आरोपी माना लेकिन अब इस मामले में एक प्रोफेसर की एंट्री हुई है। माना जा रहा है कि असली मास्टर माइंड के बारे में तो अब खुलासा है जिसकी तलाश अब बिहार पुलिस को है। अब बिहार पुलिस को इस केस में संजीव कुमार उर्फ संजीव मुखिया उर्फ लुटन की तलाश है। यही इस स्कैम को असली मास्टरमाइंड है।

एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजीव मुखिया नगरनौसा का रहने वाला है. बिहार पुलिस और ईओयू का मानना है कि नीट का पेपर अगर सबसे संजीव मुखिया के पास पहुंचा था। ऐसे में संजीव मुखिया ही इस राज को उगल सकता है। उसकी गिरफ्तारी के बाद सबकुछ सामने आ जाएगा। बताया जा रहा है कि इसी मुखिया ने 4 मई की रात को पटना के खेमनीचक स्थित लर्न प्ले स्कूल एंड ब्वॉयज हॉस्टल में 20 से 25 अभ्यर्थियों को ठहराया हुआ था. यह हॉस्टल मुखिया के दोस्त प्रभात रंजन का है। संजीव मुखिया ने प्रभात रंजन की मकान पूरी सेटिंग के लिए किराए पर लिया था.ऐसे में अब प्रभात रंजन भी इस मामले में बड़ा आरोपी है। मुखिया की तरफ से यहीं पर इन छात्रोें को लीक पेपर और उसके साथ आंसर की मुहैया कराया गया और पूरी रात पेपर रटवाए गए ताकि वे परीक्षा में पास हो सकें।

संजीव मुखिया को किसी प्रोफेसर ने मोबाइल पर नीट का पेपर भेजा था. अब ये प्रोफेसर कौन है पुलिस को असल में इसकी तलाश है। मुखिया या प्रोफेसर जो भी मिल जाएगा इस जांच में कई बड़े खुलासे होने तय हैं। प्रभात रंजन दनियांवा का प्रखंड प्रमुख रह चुका है. उसकी पत्नी भी मुखिया रही है और उससे बिहार पुलिस ने पूछताछ कर ली है। इस पूरे मामले में संजीव मुखिया, प्रभात रंजन और एक प्रोफेसर की संलिप्तता सामने आ रही है. सूत्रों की मानें तो ईओयू ने आरोपी प्रोफेसर की पहचान भी कर ली है जल्द ही उसका नाम भी सार्वजनिक किया जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें