Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

न्यूजीलैंड ने भारत को 36 साल बाद उसके घर में हराया, 8 विकेट से रौंदा, लगातार जीत का सिलसिला टूटा

भारतीय टीम का अपने घर में लगातार जीत का सिलसिला टूट गया है। न्यूजीलैंड की टीम 36 साल बाद भारतीय टीम को उसके घरेलू मैदान पर टेस्ट में हराने में सफल रही है। न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 8 विकेट से रौंद दिया है। इसके साथ ही भारत का ये शानदार कमबैक और सरफराज खान का शतक बेकार चला गया है। अगर केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने अच्छी बैटिंग की होती तो शायद रिजल्ट कुछ और होता।

- Advertisement -

 

भारत ने पहली पारी में सिर्फ 46 रन बनाए थे और उसकेल बाद जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 402 रन पर समाप्त हुई थी। ऐसे में भारतीय टीम पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन सरफराज खान और ऋषभ पंत ने शानदार बैटिंग कर भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया था। सरफराज ने जहां 150 रन की शानदार पारी खेली वहीं ऋषभ पंत ने 99 रन की पारी खेली थी। लेकिन उनके आउट होने के बाद केएल राहुल और जडेजा से जो उम्मीद थी वो नहीं कर पाए और इस कारण से न्यूजीलैंड के सामने सिर्फ 107 रन का लक्ष्य भारत दे पाया।

 

न्यूजीलैंड की टीम ने अंतिम दिन इस लक्ष्य को सिर्फ 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस तरह से भारतीय टीम को 8 विकेट से हरा दिया। भारत के लिए अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की राह भी मुश्किल हो गई है।

 

सिर्फ तीन टेस्ट जीता है न्यूजीलैंड

भारत के खिलाफ भारत में न्यूजीलैंड ने सिर्फ तीसरा टेस्ट जीता है और वह भी 36 साल बाद। इससे पहले 1969 में न्यूजीलैंड ने नागपुर में भारतीय टीम को 167 रन से हराया था। 1988 में वानखेड़े में जॉन राइट की कप्तानी में दूसरी बार भारत को हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद से न्यूजीलैंड कभी भारतीय सरजमीं पर टेस्ट नहीं जीता था। इस बार उसका यह सपना पूरा हो गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें