Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

भारतीय क्रिकेट के लिए शर्मनाक दिन: पहली बार न्यूजीलैंड ने किया क्लीन स्वीप, 147 रन नहीं बना पाई पूरी टीम

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज यानी 3 नवंबर सबसे शर्मनाक दिन के रूप में इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। पहली बार भारत को उसके घरेलू पिच पर न्यूजीलैंड ने क्लीन स्वीप कर दिया है। न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से हराकर टेस्ट सीरीज जीत ली है। भारतीय टीम के तमाम दिग्गज बैट्समैन मिलकर 147 रन भी चेज नहीं कर पाए।

- Advertisement -

 

भारत को चौथी पारी में जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य मिला था। शुरुआती 8 ओवर में ही टीम इंडिया के 29 रन पर 5 विकेट गिर गए। लेकिन ऋषभ पंत ने जाबाज पारी खेली औैर भारत को लगभग जीत के मुहाने तक ले गए। लेकिन अंपायर के एक विवादित फैसले पर जैसे ही पंत का विकेट गिरा उसके बाद पूरी भारत की पारी 121 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड ने अंतिम मैच को 25 रन से अपने नाम कर लिया। यह भारत में डिफेंड किया गया दूसरा सबसे छोटा टारगेट है।

 

लगातार 3 टेस्ट जीत न्यूजीलैंड ने बनाया इतिहास

न्यूजीलैंड ने इस टेस्ट सीरीज में कमाल कर दिया। भारतीय टीम जिसे सबसे मजबूत माना जा रहा था वह बेंगलुरु में हुए पहले टेस्ट में 8 विकेट से हार गई। इसके बाद पुणे में हुए मुकाबले में कीवी टीम 113 रनों से विजयी रही थी। अब मुंबई में भी टॉम लाथम की टीम ने जीत दर्ज कर भारत जैसी मजबूत टीम को उसके घर में 3-0 से रौंद दिया है।

 

24 साल बाद घर में हारा भारत

24 साल बाद भारत का उसके घर में सूपड़ा साफ हुआ है। इससे पहले वर्ष 2000 में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 2-0 से भारत को टेस्ट सीरीज में हराया था। उसके बाद अब 24 साल बाद न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से रौंद दिया है। इस हार के कारण अब भारत के लिए आगे टेस्ट चैंपियनशिप की राह भी मुश्किल हो गई है। भारत को अब इस होड़ में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले 5 टेस्ट मैचों की पूरी सीरीज जीतनी होगी।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें