Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Bihar Train Accident: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई !

पटना: बक्सर के रघुनाथपुर में बुधवार (11 अक्टूबर) की रात नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express) ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा’ आपदा विभाग की ओर से लगातार हादसे के वक्त से ही मॉनिटरिंग की जा रही है. घटनास्थल पर पहुंचकर हर संभव घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने और सुविधा मुहैया कराने के लिए कार्य किया जा रहा है.

- Advertisement -

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब हम रेल मंत्री थे तो उन्होंने रेल हादसों को रोकने के लिए कई तरह के कार्य किए थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेल हादसे पर दुख व्यक्त किया. मीडिया से बातचीत में सीएम नीतीश ने रेल प्रशासन पर ही सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन को अधिक ध्यान देने की जरूरत है. बता दें कि रेल हादसे में मृत लोगों के परिजनों को बिहार सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपये की राशि दी जाएगी जबकि घायलों को 50-50 दिए जाएंगे.

 

 

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. सीपीआरओ नॉर्दन रेलवे ने बताया कि ये घटना नौ बजकर 35 मिनट पर हुई. हेल्पलाइन नंबर PNBE- 9771449971, DNR- 8905697493, ARA- 8306182542, COML CNL- 7759070004 भी जारी किया गया है.

 

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, “दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बक्सर में कई बोगियाँ पलटने की दुःखद घटना पर आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा बक्सर व भोजपुर के जिला पदाधिकारियों से वार्ता कर यथाशीघ्र घटनास्थल पहुंच राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने एवं घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है. बिहार सरकार तत्परता से पीड़ितों व घायलों के बचाव, राहत एवं उपचार कार्यों में जुटी है.”

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें