Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

भाजपा के इन नेताओं को मिली बड़ी चुनौती, किला बचाना है और जिताना भी !

लखनऊ। हिंदी पट्टी के महत्त्वपूर्ण राज्य मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव होने में कुछ ही माह शेष हैं। सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां जोरों पर कर रखी हैं। कांग्रेस के लिए जहां मध्यप्रदेश को जितने और छत्तीसगढ़ व राजस्थान के किले को बचाने की चुनौती है, तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के लिए मध्यप्रदेश को बचाने और छत्तीसगढ़ व राजस्थान राज्य को विजय श्री पाने की चुनौती है। ऐसे में कोई दल किसी भी प्रकार की कोई कसर नही छोड़ना चाहता है।
राजस्थान और मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की चुनावी बागडोर उत्तर प्रदेश के दिग्गज मंत्रियों और पार्टी के पदाधिकारियों को सौंपी जा चुकी है। एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक प्रचार करेंगे तो दूसरी ओर प्रदेश सरकार के मंत्री और पार्टी पदाधिकारी चुनावी प्रबंधन देखेंगे। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा में सीएम योगी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद, ब्रजेश पाठक और महिला एवं बाल कल्याण मंत्री बेबीरानी मौर्य शामिल होंगी।

- Advertisement -

 

 

यहां चुनाव प्रबंधन की कमान सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर के हाथ में है। राठौर इससे पहले उत्तरप्रदेश भाजपा में संगठन की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। उन्हें भोपाल संभाग के 25 विधानसभा क्षेत्रों का प्रभारी भी बनाया है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी को एमपी में दस विधानसभा और तीन लोकसभा क्षेत्रों का प्रभारी बनाया गया है। लक्ष्मीकांत वाजपेयी की गिनती उत्तरप्रदेश के तेजतर्रार नेताओं में की जाती है, वाजपेयी की संगठनात्मक क्षमता का कौशल उत्तरप्रदेश के चुनावों में देखा जा चुका है।

 

 

राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह को राजस्थान का प्रभारी बनाया गया हैं। यहां प्रदेश महामंत्री गोविंद शुक्ला को जयपुर में प्रदेश मुख्यालय पर चुनावी व्यवस्थाओं के लिए तैनात किया गया है। पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह अजमेर संभाग के अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक और नागौर के 29 विधानसभा क्षेत्रों का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा यूपी के 66 विधायकों को दूसरे चरण के लिए राजस्थान के विधानसभा क्षेत्रों में भेजा गया है। पहले चरण में भेजे गए विधायक वापस आ गए हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें