Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Swati Maliwal Assault Case: मुझे लात-घूसों से पीटा गया… स्वाति मालीवाल , वीडियो हुआ वायरल !

आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट को लेकर धीरे-धीरे कई अहम खुलासे होने लगे हैं. इस बीच 13 मई को स्वाति मालीवाला के साथ दिल्ली सीएम हाउस में हुई मारपीट से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इसमें स्वाति को वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से ये कहते हुए सुना जा सकता है कि जब तक पुलिस नहीं आ जाती है, तब तक मैं कहीं नहीं जाने वाली हूं. लेकिन liveupnews24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है !

- Advertisement -

 

 

वीडियो में दिख रहा कमरा वो ड्राइंग रूम है, जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री आमतौर पर उनके आवास में आने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हैं. इसके बाद आगे उनका कमरा और बाकी के घर के कमरे मौजूद हैं. वीडियो में दिख रहा है कि स्वाति मालीवाल आराम से सोफे पर बैठी हुई हैं. इस दौरान दो सुरक्षाकर्मी उनसे बार-बार अनुरोध कर रहे हैं कि आप बाहर चली जाइए. आपने पुलिस को कॉल भी किया है तो वह बाहर ही गेट पर आएगी. उसे अंदर नहीं आने दिया जाएगा. लेकिन स्वाति मालीवाल जाने से इंकार कर देती है

 

 

वायरल वीडियो में की गयी बात चीत कुछ इस प्रकार है। …

महिला- आज मैं इन सब लोगों को बताउंगी.
पुरूष- हां, बता देना. (कुछ अस्पष्ट आवाज).
महिला- आप अभी DCP से बात करेंगे.
पुरूष- अभी करा रहे हैं, आप आइए, हम यहां नहीं कर सकते.
महिला- नहीं, अब यहीं होगा. जो करना है कर लो. और तुम्हारी भी नौकरी खाऊंगी अगर मेरे को टच किया तो.
अस्पष्ट आवाज
पुरूष- हम रिक्वेस्ट कर रहे हैं.
महिला- मैंने 112 पर कॉल कर दिया है. पुलिस को आने दो उसके बाद मैं बात करूंगी.
पुरूष- तो पुलिस भी तो बाहर ही आएगी न वो यहां तक तो नहीं आएगी न.
महिला- कुछ नहीं होता, आप अंदर ही ले आइए.
पुरूष- हम तो रिक्वेस्ट कर रहे हैं. आप पढ़े-लिखे लोग हैं. आपके साथ ऐसा थोड़े.. (अस्पष्ट आवाज)
महिला- ये गंजा #%$&%^
पुरूष- मैडम प्लीज, नो.. नो…

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें