Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

जहाँ हैं वहीँ से मनाए जन्मदिन, हाथरस हादसे के बाद बाबा बागेश्वर ने की भक्तों से अपील !

उत्तरप्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ के कारण 100 से अधिक लोगों की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है. छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री भी इस हादसे के बाद सर्तक हो गए हैं. आपको बता दें कि कल यानि कि 4 जुलाई को धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है. जिसको लेकर बागेश्वर धाम में बड़ा और भव्य आयेाजन होने वाला था. लेकिन, हाथरस हादसे के बाद आयोजन को कैंसिल कर दिया गया है. जिसकी जानकारी खुद बाबा बागेश्वर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में कहा, “4 जुलाई को मेरे जीवन की आयु के एक वर्ष कम हो जाएंगे. बहुत व्यापक तरीके से अद्भुत आनंद उत्सव की तैयारियां चल रही हैं. लेकिन इस वीडियो के माध्यम से हम एक निवेदन और प्रार्थना करना चाह रहे हैं.”

- Advertisement -

 

 

 

उन्होंने आगे कहा कि श्रृद्धापूर्वक 4 जुलाई के उत्सव के लिए दूर-दूर से आ रहे बागेश्वर धाम से जुड़े लोग हमारे प्रियजन हैं. हमारी एक प्रार्थना अगर आप मानो, तो अपार प्रशंसा होगी. खूब व्यापक व्यवस्था की थी और खूब मैदान भी किया था. लेकिन, 1 तारीख से ही जन समुदाय और बागेश्वर धाम के पागलों का मेला बहुत ज्यादा लग गया और भीड़ बहुत ज्यादा पहुंच गई.

 

 

 

धीरेंद्र शास्त्री ने अपील की कि “सभी भक्त अपने मोबाइल पर एवं अपने घर पर बैठकर ही बालाजी के दर्शन करें और जन्मोत्सव मनाएं. बाकी गुरु पूर्णिमा के लिए भव्य आयोजन किया जाएगा. जिसकी तैयारी हम बड़े स्तर पर कर रहे हैं. जिसमें सभी लोगों को बुलाया जाएगा और वह 35 एकड़ एरिया में कार्यक्रम होगा.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें