Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बांदा: दहेज में नहीं लायी 3 लाख तो दे दिया तीन तलाक़ !

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक महिला को उसके शौहर ने दहेज न मिलने की वजह से कथित तौर पर तीन तलाक दे दिया. पीड़ित महिला ने थाना में कोई कार्रवाई न होने के बाद कोर्ट की शरण ली है, जहां कोर्ट के आदेश के बाद शहर कोतवाली में पति सहित 7 ससुरालियों के खिलाफ तीन तलाक अधिनियम, दहेज उत्पीड़न, जान से मारने की कोशिश सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. एसएचओ ने बताया कि मामले में जांच करके आगे की कार्रवाही की जा रही है.

- Advertisement -

पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी नवंबर 2020 में हमीरपुर जिले में हुई थी, पिता ने अपनी क्षमता से ज्यादा दहेज देकर विदा किया था. ससुराल की तरफ से दो लाख रुपये की डिमांड की गई. न देने पर उसके साथ कई बार मारपीट की गई. आरोप है कि ससुराल पहुंचते ही पति, सास, ननद सहित अन्य लोग अतिरिक्त दहेज को लेकर ताना देने लगे.

 

पीड़िता का यह भी आरोप है कि दहेज के लालच में ससुराल के लोग पति की दूसरी शादी करना चाहते हैं. इस दौरान वह गर्भवती हो गई, लेकिन ससुराल वालो ने उसके साथ मारपीट की गई, जिससे उसके गर्भ भी खराब हो गया. तब ससुराल वाले मायके छोड़ गए और पीड़िता के परिजनों ने उसका इलाज कराया. उसी दौरान ससुरालीजन पीड़िता के घर आए और दहेज देने की बात कहने लगे. न मिलने पर सड़क पर सभी के सामने तलाक तलाक बोलकर तीन तलाक दे दिया.

 

 

अब पुरे मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएचओ कोतवाली नगर मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज किया गया है. मामले में विवेचना की जा रही है, जो भी साक्ष्य आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें