Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

विशाखापट्टनम जासूसी मामले में NIA ने 3 और लोगों को किया गिरफ्तार, ISI को बेच रहे थे संवेदनशील जानकारी

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने विशाखापट्टनम जासूसी मामले में कर्नाटक और केरल से तीन और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मंगलवार को NIA और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में की गई। गिरफ्तार आरोपियों पर पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसी ISI से संपर्क करने और भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों की संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है।

- Advertisement -

एनआईए के अनुसार, ये तीनों आरोपी भारतीय नौसेना के प्रमुख प्रतिष्ठानों से संबंधित जानकारी पाकिस्तान भेज रहे थे और इसके बदले में ISI से पैसे प्राप्त कर रहे थे। कर्नाटक के उत्तर कन्नडा जिले से वेथन लक्ष्मण टंडेल और अक्षय रवि नाइक, जबकि केरल के कोच्चि से अभिलाष पी.ए. को गिरफ्तार किया गया है।

अब तक इस मामले में कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एनआईए ने दो फरार पाकिस्तानी गुर्गों समेत पांच अन्य के खिलाफ चार्जशीट भी दायर की है। जांच में यह खुलासा हुआ है कि इन आरोपियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान के इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स से संपर्क किया था और भारतीय नौसेना के कारवार और कोच्चि बेस की संवेदनशील जानकारी साझा की थी।

इस मामले में पहले ही एनआईए ने कई गिरफ्तारियाँ की हैं, जिसमें जून 2023 में मनमोहन सुरेंद्र पांडा और अमान सलीम शेख को अरेस्ट किया गया था। यह जासूसी रैकेट भारतीय सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है, और जांच अब भी जारी है।

Also Read: रेलवे भर्ती घोटाला: CBI ने दर्ज किया कई रेलवे अधिकारियों पर रिश्वत लेने का मामला, 4-5 लाख रुपये की रिश्वत वसूली

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें