Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

100-200 नहीं 1000 लड़कियों का शोषण किया है BJP सांसद बृजभूषण सिंह ने: विनेश फोगाट

दिल्ली (Delhi) के जंतर-मंतर पर भारतीय पहलवानों (Indian Wrestlers) का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। इस बीच सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) 7 महिला रेसलर्स की याचिका पर सुनवाई करने के लिए राजी हो गया है। कोर्ट का कहना है कि, ‘पहलवानों ने याचिका में यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। इन पर सख्त विचार करने की जरूरत है। ऐसे में अब इस मामले में सुनवाई शुक्रवार (28 अप्रैल) को होगी।

- Advertisement -

इस धरने के बीच विनेश फोगाट का कहना है कि, ‘मैं आपको 100 बताऊं, 200 बताऊं, 500 बताऊं, 700 बताऊं, 1000 बताऊं, जितनी भी बताऊं मुझे तो कम लगती है, क्योंकि 12 साल से हमने यह अत्याचार देखा है कि कितना हुआ है। कोई एक लड़की ही कुश्ती में इसने ऐसी छोड़ी होगी, जिसके साथ इसने बदतमीजी या सेक्शुअल हैरेसमेंट करने की कोशिश न की हो।’

विनेश फोगाट ने आरोप लगाया है कि, ‘मुश्किल से ही कोई एक लड़की रेसलिंग में बची होगी। मैं इसकी गिनती नहीं बता सकती हूँ कि, कितनी लड़कियों के साथ यह सब हुआ है। इस काम में यह पूरा सिस्टम जुड़ा हुआ होता है।

यहां एक अकेला आदमी कुछ नहीं करता है। पूरा सिस्टम फॉलो अप करता है कि, कौन लड़की कहां जा रही है और कहां से है। उनका मोबाइल नंबर निकालना है, उनसे बातचीत करवाना है। यह एक पूरा सिस्टम होता है, जिसके माध्यम से यह सब जाते हैं और फिर बृजभूषण की एंट्री होती है।

मुख्य बिंदु

  • WFI ने कहा कि,  पहलवान संस्थाओं पर दबाव बनवाकर कमेटियां गठित कराते हैं।
  • जब जांच फैसले तक पहुंच जाए तो सबको गलत साबित करने की कोशिश।
  • सिस्टम और कानून में विश्वास न दिखाकर शक्ति प्रदर्शन करना कितना उचित है।


इस धरने के बीच पहली बार बबीता फोगाट ने मीडिया के सामने बात-चीत की और कहा- जांच कमेटी के सदस्यों ने जांच ठीक से नहीं की है। सभी की सहमति के साथ रिपोर्ट नहीं बनी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें