Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अब 2028 तक गरीबों को मुफ्त मिलता रहेगा अनाज, मोदी सरकार का बड़ा ऐलान

हरियाणा चुनाव में जीत के बाद उत्साहित मोदी सरकार ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। अब देश के गरीबों को 2028 तक मुफ्त अनाज मिलता रहेगा। केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इसका ऐलान करते हुए साफ कहा कि उनकी सरकार की इस पहल का उद्देश्य देश में बेहतर विकास और खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देना है।

- Advertisement -

 

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस पर सरकार का पूरा खर्च 17,082 करोड़ रुपये आएगा। उन्होेंने कहा कि हमारी कोशिश है कि देश में हर इंसान तरक्की करे। किसी को भी भूखा ना रहना पड़े। हर गरीब  को मुफ्त में राशन मिल सके इसके लिए सरकार ने तैयारी कर ली है।

 

बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने कई और योजनाओं को भी मंजूरी दी। इसमें राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती इलाके में सड़कों को भी मंजूरी दी गई है।  इन क्षेत्रों में  2,280 किमी सड़कों का निर्माण किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इसके लिए 4,406 करोड़ रुपया खर्च किया जाएगा.।

 

इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुजरात के लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (एनएमएचसी) के विकास को मंजूरी दे दी है. इसका उद्देश्य समृद्ध और विविध समुद्री विरासत को प्रदर्शित करना और दुनिया का सबसे बड़ा समुद्री विरासत परिसर बनाना है.

 

उधर, महाराष्ट्र चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी ने बुधवार को ही महाराष्ट्र में 7,600 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की डिजिटल माध्यम से आधारशिला रखी. उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरीए 10 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन भी किया. माना जा रहा है कि आने वाले चुनावों के लिए केंद्र  सरकार जनता को साधने में जुटी हुई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें