Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Nuh Violence: हिंसा आरोपियों का पुलिस एनकाउंटर: दो गिरफ्तार, एक घायल !

Nuh Violence: हरियाणा में नूंह जिले के तावडू में पुलिस और नूंह हिंसा (Nuh Violence) में शामिल दंगाईयों के साथ मुठभेड़ हो गयी। जिसके बाद दो दंगाईयों को गिरफ्तार किया गया है। इस मुठभेड़ में एक दंगाई के पैर में गोली लगी है। घायल दंगाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अमरावती की पहाड़ियों में 31 जुलाई से नूंह हिंसा के आरोपियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि दो दंगाई तावडू से होते हुए नूंह आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने उन्हें तावडू की पहाड़ी पर ही रोकने की कोशिश की। लेकिन दंगाइयों ने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी। जिस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। गिरफ्तार आरोपियों के नाम गावरका निवासी मुनफेद और सैकुल है। पुलिस के अनुसार इनके पास अवैध हथियार, कारतूस और बाइक बरामद की गयी है। पुलिस ने बताया कि दोनों तरफ से दो से चार राउंड फायरिंग की गयी। ये मुटभेड़ करीब एक घंटे तक चली जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी।

अमरावती पहाड़ियों में किये हिंसा के आरोपी।

जानकारी के अनुसार पुलिस को 31 जुलाई की हिंसा में शामिल लोगों के अमरावती पहाड़ियों में छिपे होने की सूचना मिली। तभी से पहाड़ियों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आरोपियों को पकड़ने के लिए STF की टीम ड्रोन कैमरों की मदद ले रही है। ड्रोन की सहायता से पहाड़ियों में छिपे दंगाइयों की तलाश की जा रही है। तलाश के बाद कई दंगाइयों को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस अभी तक पहाड़ियों में छिपे 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। बताया जा रहा है नूंह हिंसा के बाद जब सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ तो हिंसा भड़काने वाले कई लोग पहाड़ियों में जा कर छिप गए। ये पिछले कई दिनों से इन पहाड़ियों में छिपे हुए थे। अभी तक हिंसा में शामिल 188 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से कई ऐसे भी हैं जो खुद को बेकसूर बता रहे हैं।

31 जुलाई को नूंह में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा ब्रजमंडल यात्रा को निकाला गया था। इस यात्रा के दौरान दोपहर के समय कुछ उपद्रवियों द्वारा इसपर पथराव किया गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गयी। देखते ही देखते इसने सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया। इसके बाद पूरे शहर में पथराव, आगजनी, लूटपाट, तोड़फोड़ जैसी कई हिंसक घटनाएं हुई। नूंह हिंसा ने इतना भयानक रूप लिया कि इसका असर आप-पास के राज्यों में भी देखा गया। इस हिंसा में दो जवानों सहित 6 लोगों की मौत हो गयी। 9 जिलों में धारा 144 लागू करनी पड़ी। नूंह में कर्फ्यू लगाया गया। नूंह में अभी भी 11 अगस्त तक रात में 12 बजे तक नेट बंद और कर्फ्यू लागू है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें