Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

नवरात्रि पर वेज बिरयानी की जगह भेजी नॉनवेज, रेस्टोरेंट पर जानबूझकर धोखाधड़ी का आरोप, महिला ने वायरल किया वीडियो

ग्रेटर नोएडा: नवरात्रि के पवित्र अवसर पर एक महिला को ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप से मंगवाए गए वेज बिरयानी की जगह नॉनवेज बिरयानी मिलने का मामला सामने आया है। महिला ने इस धोखाधड़ी के खिलाफ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया।

- Advertisement -

घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अरिहंत गार्डन सोसाइटी की है, जहां की निवासी छाया शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि नवरात्रि के दौरान उन्होंने लखनवी कबाब पराठा रेस्टोरेंट से वेज बिरयानी ऑर्डर की थी, लेकिन जब बिरयानी आई और उन्होंने उसका स्वाद लिया, तो पता चला कि यह नॉनवेज बिरयानी थी। इसके बाद छाया शर्मा ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

महिला का आरोप था कि रेस्टोरेंट ने जानबूझकर ऐसा किया है। वीडियो में छाया शर्मा ने अपनी आपबीती सुनाते हुए रेस्टोरेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। महिला के वीडियो वायरल होते ही बिसरख पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी होटल संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले में जांच जारी है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें