Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कभी रहना पड़ा था तम्बू में…अब 10 करोड़ के 5BHK फ्लैट में हुए शिफ्ट, यशस्वी ने दिया परिवार को तोहफा ! 

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को लेकर एक बड़ी अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के खिलाफ जब से शतक जड़ा है, उस समय से ही यशस्वी का नाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है।

- Advertisement -

आपको बता दें कि, यशस्वी ने अपने करियर के पहले ही मुकाबले में 171 रन की पारी खेलकर विश्व क्रिकेट जगत को बहुत ही शानदार अंदाज में परिचय देने वाले युवा भारतीय लेफ्टी बल्लेबाज के दिनों में बहार आने शुरू हो गए हैं। मुंबई में पिछले करीब दो साल से किराए के फ्लैट में रह रहे उनका परिवार अब थाणे में स्थित 5 BHK (बैडरूम, हॉल, किचन) में शिफ्ट हो गया है। बताया जा रहा है कि, ऐतिहासिक टेस्ट आगाज के बाद जायसवाल के लिए यह काफी अच्छा तोहफा माना जा रहा है।

10 करोड़ के 5BHK फ्लैट में हुए शिफ्ट

क्रिकेट फैंस से लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी तक जायसवाल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। उन्होंने अपनी IPL की कमाई से एक आलिशान घर ख़रीदा है, जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ बताई जा रही है।

यशस्वी जायसवाल के आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2020 में तब हुई थी जब अंडर -19 विश्व कप में उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। उस समय से इस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के लिए 2 करोड़ 40 लाख रुपये की भारी भरकम कीमत खरीद लिया था। इसके बाद से यशस्वी अभी तक राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा है।

यशस्वी जायसवाल के आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2020 में तब हुई थी जब अंडर -19 विश्व कप में उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। उस समय से इस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के लिए 2 करोड़ 40 लाख रुपये की भारी भरकम कीमत खरीद लिया था। इसके बाद से यशस्वी अभी तक राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा है।

हालांकि, IPL 2022 में RR ने यशस्वी को 4 करोड़ रुपये की फीस दी थी। यानि यशस्वी अभी तक आईपीएल से 12 करोड़ 80 लाख रुपये कमा चुके हैं और अब इनकी कुल नेटवर्थ करीब 23 करोड़ रुपये है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें