एक देश एक चुनाव विधेयक आज यानी सोमवार को लोकसभा में पेश नहीं होगा। अभी तक चर्चा यही थी कि इसे आज ही पेश किया जाएगा लेकिन सरकार ने फिलहाल इसे टाल दिया है। माना जा रहा है कि अब अगले सप्ताह तक सरकार इसे पेश करेगी।
दरअसल, सरकार अभी वित्तीय कामों को पूरा करना चाहती है। उसकी प्राथमिकता अलग है। इसी वजह से लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी संशोधित कार्य सूची में सोमवार के एजेंडे में ये विधेयक शामिल नहीं है। बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को समाप्त होने वाला है।
विधेयक पेश होने के बावजूद 2034 से पहले सभी चुनाव एक साथ नहीं हो पाएंगे। राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा चुनाव के बाद पहली बैठक में एक तारीख तय की जाएगी। 2024 के चुनाव हो चुके हैं। इसका मतलब है कि 2029 के आम चुनाव के बाद यह तारीख तय होगी। ऐसे में 2034 से पहले एक साथ चुनाव होने की उम्मीद बेहद कम है।