Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

केंद्र सरकार के खिलाफ लोकसभा में विपक्ष ने दिया अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस..!!

दिल्ली : संसद में मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है। मणिपुर मुद्दे को लेकर विपक्षी दल ने आज यानी बुधवार को लोकसभा में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। इस पर कांग्रेस ने कहा कि सरकार के ऊपर लोगों का भरोसा टूट रहा है। हम चाहते है कि पीएम मोदी सदन में आये और मणिपुर मुद्दे पर बोले, लेकिन क्योंकि हमारी बात नहीं सुनी जा रही है तो ऐसे में हमने अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है।

- Advertisement -

आपको बता दें कि सांसद गौरव गोगोई ने 9:20 मिनट पर लोकसभा में सेक्रेटरी जनरल के दफ्तर में नो कॉन्फिडेंस मोशन का नोटिस दिया। यह प्रस्ताव 10 बजे के पहले लाया जाता है और किसी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कम से कम 50 सांसदों की आवश्यकता होती है।

विपक्षी दल द्वारा बुधवार को केंद्र सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कांग्रेस ने सुबह करीब 10:30 बजे अपने संसदीय कार्यालय में अपने लोगसभा सांसदों की बैठक बुलाई थी। इसके सम्बन्ध में कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसदों को संसद में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप भी जारी किया था।

मणिपुर हिंसा पर पीएम की चुप्पी तोड़ना चाहता है विपक्ष..!

दरअसल, मणिपुर में पिछले 3 मई से दो समुदायों के बीच विवाद से शुरू हुई हिंसक गतिविधियां लगातार जारी हैं। कई भयावह हिंसक घटनाओं की तस्वीरें लगातार सामने आ रहीं हैं। जिसकों लेकर केंद्र और राज्य सरकार चुप्पी साधे हुए है। पिछले दिनों मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुए दुराचार का वीडियो सामने आया जिसके बाद से ही विपक्षी दलों ने केंद्र की भाजपा सरकार और पीएम मोदी को घेरा हुआ है। इसी कड़ी में मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर मानसून सत्र में भी हंगामा जारी है। विपक्ष इस मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी से सदन में बयान और विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है। लेकिन पीएम मोदी की तरफ से कोई जवाब न आने पर अब विपक्षी दाल केंद्र सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

आकड़े न होने के बाद भी विपक्ष क्यों ला रहा अविश्वास प्रस्ताव..?

केंद्र में भाजपा सरकार बहुमत में है ऐसे में जाहिर है कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिर जाएगा। फिर सवाल ये है कि आखिर यह जानते हुए भी विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव क्यों ला रहा है। दरअसल, विपक्षी पार्टियों का मानना है कि पीएम मोदी मणिपुर मुद्दे पर सदन में कोई भी जवाब नहीं दे रहे हैं लेकिन अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद प्रधानमंत्री को सदन में इस मुद्दे पर जवाब देना होगा। यहीं वजह है कि यह जानते हुए भी कि विपक्षी पार्टियों के पास आकड़ा कम है ये प्रस्ताव लाया गया है।

लोकसभा में बीजेपी सरकार बहुमत में है जिनके पास 301 सांसद हैं। एनडीए के पास 333 सांसद हैं तो वहीं पूरे विपक्ष के पास कुल 142 सांसद ही हैं। जिनमे सबसे ज्यादा 50 सांसद कांग्रेस के पास हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें