Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सावन का पहला सोमवार, पूर्वोत्तर का बाबा धाम कहां है? क्या है इसकी खासियत, जानिए सबकुछ

पूर्वोत्तर का बाबा धाम. महराजगंज का पंचमुखी शिव मंदिर जिसे मिनी बाबा धाम कहा जाता है. वैसे तो भगवान शिव को विनाश का प्रतीक माना जाता है, लेकिन इस पूरे एक महीने भगवान भोलेनाथ दयालु बन जाते हैं. सावन के महीने में देशभर में देवाधिदेव महादेव के मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. महराजगंज स्थित शिव के इस धाम में पंचमुखी महादेव भक्तों के हर दुखों को दूर करते हैं. यह धाम महाराजगंज जिले के निचलौल क्षेत्र में है. इसे इटहिया पंचमुखी शिव मंदिर के नाम से जाना जाता है.

- Advertisement -

इटहिया धाम को लेकर मान्यता है कि 200 वर्ष पूर्व एक आम के पेड़ के नीचे खुदाई के दौरान पंचमुखी शिवलिंग किसान को प्राप्त हुआ था और तभी से यहां पर पूजन अर्चन की जाती है. सैकड़ो साल से यह मंदिर अपना भव्य रूप लेकर श्रद्धालुओं के श्रद्धा का व्यापक केंद्र बना हुआ है.

एक अन्य मान्यता के अनुसार पूर्व में राजा रतन सेन की नंदी गाय हर रोज अपना दूध भगवान भोले शंकर को आकर अर्पण कर जाती थी. राजा को दूध जब नहीं मिलता था. राजा ने एक दिन सिपाहियों को नंदी गाय के पीछे लगाकर दूध कहां जाता है, इसकी सत्यता की जांच कराना शुरू की. पता चला कि हर रोज नंदी गाय इसी जगह पर आकर पंचमुखी भगवान भोले शंकर के इसी अपना दूध अर्पण कर चली जाती है. राजा को गुस्सा आया और राजा ने इस शिव रूपी पत्थर को खोजने और ले जाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिश नाकाम हुई. स्थानीय लोगों की मदद से यहां पूजन अर्चन तभी से शुरू हुआ. जो सिलसिला आज भी सैकड़ों वर्षो से चलता आ रहा है. यहां हर भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है.मंदिर परिसर में शिव भक्तों के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी निगरानी हो रही है मेले की सुरक्षा व्यवस्था सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से भी होगी और प्रोजेक्टर के माध्यम से इसे दिखाया भी जाएगा

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें