Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

BCCI से पंगा लेना पड़ा महंगा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा की हो गई छुट्टी !

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बहुत बड़ी खबर आ रही है। बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा को अचानक से बर्खास्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर नजम सेठी अब बोर्ड के नए चेयरमैन होंगे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भी नजम सेठी के नाम पर मुहार लगा दी है। माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ उनके बयान और हालिया इंग्लैंड सीरीज में हार के बाद से ही रमीज राजा के खिलाफ माहौल बनना शुरू हो गया था।

- Advertisement -

इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की गवाई सीरीज

इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज गंवा दी थी। उसके बाद इस बात की चर्चा हो रही थी कि रमीज राजा की कुर्सी जा सकती थी। इंग्लैंड सीरीज के दौरान ही बोर्ड के पूर्व सदस्यों के नेतृत्व में एक गुट ने रमीज को पीसीबी अध्यक्ष के पद से हटाने के लिए एक अभियान शुरू किया था।

 

इमरान ने दी थी रमीज को कुर्सी

जब इमरान खान की पार्टी ने 2018 के आम चुनावों में अधिकांश सीटें जीतीं, तो नजम सेठी ने पीसीबी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। पीसीबी बोर्ड के संविधान के मुताबिक, प्रधानमंत्री ही अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों को नामांकित करता है।
इसके बाद उनमें से किसी एक को ‘बोर्ड ऑफ गवर्नर्स’ बतौर अध्यक्ष चुनता है।
रमीज राजा को 2021 में पीसीबी अध्यक्ष बनाया गया।

मुख्य बिंदु

इस गुट का दावा था कि पर्दे के पीछे कोई खेल खेला जा रहा है।
देश के कानून मंत्रालय ने पीसीबी में बदलाव के लिए बोर्ड के संरक्षक प्रधानमंत्री से मुलाकात की भी की थी।
नजम सेठी की बात करें तो वह जून 2013 से जनवरी 2014 तक, फरवरी 2014 से मई 2014,
अगस्त 2017 से अगस्त 2018 तक पीसीबी के चेयरमैन थे। यह उनका चौथा कार्यकाल होगा।

महत्वपूर्ण जानकारियां

इमरान खान के बाद जब शाहबाज शरीफ देश के प्रधानमंत्री बने तो ऐसा माना गया था कि रमीज राजा की कुर्सी जा सकती थी।
अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम के खराब प्रदर्शन और कई आरोपों के बाद उन्हें हटा दिया गया
हालांकि, रमीज काफी दिनों तक अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे।

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें