Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

‘आतंकवाद और दुनिया के बीच दीवार है पाकिस्तान’ – गृहमंत्री मोहसिन नकवी का विवादित बयान

पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने एक बार फिर अपने बयान से चर्चा बटोरी है। उन्होंने आतंकवाद को लेकर ऐसा दावा किया है, जिसे सुनकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय भौंचक्का रह गया। नकवी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद और बाकी दुनिया के बीच एक ‘दीवार’ की तरह खड़ा है। यह बयान उन्होंने अमेरिकी संसद के एक शिष्टमंडल से मुलाकात के दौरान दिया।

- Advertisement -

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में जैक बर्गमैन, थॉमस रिचर्ड सुओजी और जोनाथन एल जैक्सन शामिल थे। इस दौरान अर्थव्यवस्था, व्यापार, सुरक्षा और आतंकवाद जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। नकवी ने कहा कि आतंकवाद एक वैश्विक चुनौती है और पाकिस्तान ने इसके खिलाफ लड़ाई में बड़ी कुर्बानियां दी हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान का साथ दे।

गौरतलब है कि यह वही पाकिस्तान है जहां दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को मारा गया था। ऐसे में नकवी का यह बयान विरोधाभासी नजर आता है। हालांकि, पाकिस्तान लगातार यह दावा करता रहा है कि उसने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए हैं।

बलूचिस्तान में हाल ही में हुई जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक की घटना के बाद पाकिस्तान ने आतंकियों के खिलाफ सख्त अभियान तेज कर दिया है। वहीं खैबर पख्तूनख्वा में आठ आतंकियों को मार गिराने की कार्रवाई को सरकार ने अपनी सफलता बताया है।

बैठक के अंत में यह भी कहा गया कि पाकिस्तान और अमेरिका के बीच संतुलन और आपसी विश्वास पर आधारित रिश्ते आगे चलकर क्षेत्रीय स्थिरता और वैश्विक शांति में मदद करेंगे। यह दौरा लगभग दो वर्षों के बाद किसी अमेरिकी शिष्टमंडल की पहली पाकिस्तान यात्रा है, जिससे कूटनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें