Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

चैंपियन्स ट्रॉफी पर पाक की गीदड़भभकी, मेजबानी छीनी गई तो टूर्नामेंट में नहीं लेंगे हिस्सा

चैंपियन्स ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान ने एक बार फिर गीदड़भभकी दी है। पाकिस्तान ने अब कहा है कि अगर उनसे मेजबानी छीनी जाती है तो फिर वे इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। अब ऐसा क्यों हुआ है चलिए यह भी जान लीजिए। आखिर क्या कारण है कि पाकिस्तान गीदड़भभकी देने पर उतारू हो गया है, चलिए विस्तार से बताते हैं।

- Advertisement -

 

दरअसल, ऐसी अटकलें हैं कि पाकिस्तान से चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी छीनी जा  सकती है। इसे देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड गीदड़भभकी पर उतर आया है। उसने अपने यहां के प्रमुख अखबार ‘द डॉन’ के जरिए यह बात सार्वजनिक की है कि अगर पाकिस्तान से टूर्नामेंट की मेजबानी छीनी जाती है तो वह चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बनेगा और अपना नाम वापस ले लेगा।

 

पाक और भारत के बीच है असली तनाव

दरअसल, असली टकराहट पाकिस्तान और भारत के बीच है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से परहेज कर रहा है। यहीं पर असली खेल अटका हुआ है। भारत अगर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाता है तो 90 फीसदी चांस है कि मेजबानी छीन ली जाएगी। हर कोई जानता है कि आईसीसी की कोई भी ट्रॉफी भारत के बिना संभव नहीं है। बीसीसीआई की ताकत भी किसी से छिपी नहीं है। यही वजह है कि यह अटकलें तेज हैं कि पाकिस्तान से मेजबानी छीनकर चैंपियंस ट्रॉफी कहीं और करा सकते हैं।

 

हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलना चाहता था भारत

इन अटकलों के सामने आने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गीदड़भभकी देनी शुरू कर दी है। भारत चाहता है कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत हो। यानी भारत अपने मैच किसी दूसरे देश के स्टेडियम में खेले और बाकी सारे मैच पाकिस्तान में हों। एशिया कप 2023 का आयोजन इस तरह से हो चुका है। लेकिन इस मॉडल को पाक ने नकार दिया था। अब भारत ने अपनी टाीम भेजने से इनकार कर दिया है। ऐसे में पाकिस्तान के पास अब कोई विकल्प नहीं बचा है।

 

यह भी पढ़ें: संजय बांगड़ के बेटे ने मचाया तहलका, लड़का से बना लड़की

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें