Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

जम्मू में पकिस्तान ने किया सीजफायर का उलंघन, दो BSF जवान घायल।

जम्मू के अरनिया सेक्टर में विक्रम पोस्ट पर मंगलवार रात पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उलंघन किया गया। रिपोर्ट के अनुसार पकिस्तान की तरफ से यहां पर गोलाबारी की गयी। जिसमें दो बीएसएफ के जवान घायल हो गए। दोनों को जम्मू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने कहा कि अभी जवानों की हालत स्थिर है। इसके जवाब में सुरक्षाकर्मी काउंटर अटैक की कार्यवाही कर रहे हैं। आपको बता दें कि फरवरी 2021 में भारत और पकिस्तान सेना के बीच संघर्ष विराम समझौता हुआ था। जिसके बाद से उलंघन की यह पहली बड़ी घटना है।

- Advertisement -

पाकिस्तान की ओर से ब्रस्ट फायर की गयी।

बता दें, यह घटना अंतरराष्ट्रीय सीमा के विक्रम बीओपी के पास हुई। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के दो जवान वहां बिजली से संबंधित कुछ काम कर रहे थे। यह सीमा से करीब 60 मीटर और सीमा चौकी विक्रम से करीब 1500 मीटर की दूरी पर है। मंगलवार की रात करीब 8 बजे विक्रम पोस्ट पर पाकिस्तान की ओर से ब्रस्ट फायर की गयी। जिसकी चपेट में आये दो बीएसएफ के जवान घायल हो गए। इनमें एक के पेट तथा दूसरे के हाथ में गोली लगी है। दोनों घायलों को तत्काल घटना स्थल से निकालकर जीएमसी पहुंचाया गया।

बीएसएफ के 120 बटालियन की तैनाती विक्रम पोस्ट पर है। बताया जा रहा है कि सीमा पार से घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तानी रेंजरों की तरफ से फायर की गयी। जिससे आतंकियों को कवर फायर दिया जा सके। इस फायरिंग में दो जवान घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार घायल होने वालों में पश्चिम बंगाल के आलोक साहा व सुरजीत विश्वास शामिल हैं। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी जा रही है।

गौरतलब है कि भारत और पकिस्तान ने 25 फरवरी, 2021 को युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किये थे। दोनों देशों के इसके बाद घोषणा की थी कि जम्मू-कश्मीर समेत अन्य क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम के सभी समझौतों का सख्ती से पालन करने के लिए सहमत हुए हैं। जिसके बाद 17 अक्टूबर, मंगलवार को पाकिस्तान की तरफ से इस समझौते का उलंघन किया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें