Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

लखनऊ के इटौंंजा में हर रात ग्रामीणों के घर पर कौन कर रहा पथराव? पुलिस के भी उड़े होश

लखनऊ के मोहनलाल गंज में इटौंजा नगर के एक गांव में पिछले 1 हफ्ते से लगातार लोगों के घरों पर पथराव हो रहे हैं। चौगांवा गांव के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। यहां हर रात लोग दहशत में रहते हैं। कब किधर  से पत्थर चल जाए पता नहीं चलता है। दहशत का आलम यह है कि गांव के लोग रात में जग कर अपने-अपने घरों की रखवाली कर रहें हैं।

- Advertisement -

इस हमले से एक महिला चोटिल भी हो चुकी है। पीड़ित लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई है। इस गांव के लोगों का कहना है कि हर रात गांव के अलग-अलग घरों पर पथराव किया जाता है। एक महिला ने बताया कि इस पथराव के कारण उनकी बहू को चोटें आई हैं। अब लोग इतने दहशत में हैं कि पूरी रात घरों की निगरानी कर रहे हैं।

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए हैं। उसे समझ नहीं आ रहा कि पिछले एक हफ्ते से आखिर ये सब कौन कर रहा है? फिलहाल पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि नशेड़ी या फिर अपराधिक प्रवृत्ति के लोग इस घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें