Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

‘स्त्री 2’ की सफलता पर पंकज त्रिपाठी का बयान: ‘सफलता से दिमाग खराब नहीं होना चाहिए’

हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता के बाद इसकी पूरी स्टार कास्ट चर्चा में बनी हुई है। श्रद्धा कपूर से लेकर राजकुमार राव तक, हर कलाकार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अब पहली बार, पंकज त्रिपाठी ने भी फिल्म की सफलता पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “सफलता से आपका दिमाग खराब नहीं होना चाहिए। एक ठहराव होना चाहिए।”

- Advertisement -

पंकज त्रिपाठी ने क्रेडिट वॉर पर क्या कहा?

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में, पंकज त्रिपाठी ने ‘स्त्री 2’ की सफलता पर खुशी जाहिर की और कहा कि कम बजट की फिल्म का ब्लॉकबस्टर बनना वाकई खास है। क्रेडिट वॉर पर अपनी राय रखते हुए उन्होंने कहा, “पहले भाग की सफलता ने दर्शकों को सीक्वल देखने के लिए थिएटर खींच लाया। अगर फिल्म की कहानी और कनेक्शन मजबूत हो, तो दर्शकों को रिव्यू का इंतजार नहीं करना पड़ता।”

‘स्त्री 2’ की सफलता का रहस्य

पंकज त्रिपाठी ने ‘स्त्री 2’ की सफलता का श्रेय इसके अनोखेपन को दिया। उन्होंने कहा, “फ्रैंचाइज़ी फिल्म बनाने के लिए सिर्फ एक हिट मूवी काफी नहीं होती। फिल्म का यूनिक होना भी जरूरी है। यही वजह है कि ‘स्त्री 2’ को बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता मिली।”

‘स्त्री 2’ की स्टार कास्ट और कैमियो

अमर कौशिक द्वारा निर्देशित ‘स्त्री 2: सरकटे का आतंक’ मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो का प्रोडक्शन है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी, और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा तमन्ना भाटिया, वरुण धवन और अक्षय कुमार ने कैमियो रोल में अपनी मौजूदगी से दर्शकों को चौंकाया।

‘स्त्री 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

2024 में रिलीज हुई ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म के यूनिक कंटेंट और पहले भाग की लोकप्रियता ने इसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बना दिया है।

Also Read: Arshad Warsi: के गाने में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नजर आए अरशद वारसी, बने बॉलीवुड के ‘सर्किट’

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें