Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

पकिस्तान में मारा गया पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड जैश आतंकी शाहिद लतीफ़ !

आतंकी शाहिद लतीफ़ की पकिस्तान में गोली मार कर हत्या कर दी गयी है। शाहिद लतीफ़ पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड था। जानकारी अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने सियालकोट की मज्जिद में उसपर गोली चलाई। शाहिद लतीफ़ NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था। भारत सरकार ने उसे आतंकियों की लिस्ट में शामील किया था। एनआईए ने उसके खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर किया था। बता दें कि जैस आतंकियों ने जनवरी 2016 पठानकोट के एयरबेस पर हमला किया था। इस हमले में 7 जवान शहीद हो गए थे। शाहिद लतीफ आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक प्रमुख सदस्य था।

- Advertisement -

सियालकोट की मज्जिद में शाहिद की हत्या।

बताया गया कि शाहिद लतीफ ने ही चार आतंकियों को पठानकोट भेजा था। लतीफ पर 1999 में इंडियन एयरलाइन के विमान को अगवा करने वाले आतंकियों में शामिल होने का भी आरोप था। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक सियालकोट के बाहरी इलाके में एक मज्जिद में शाहिद की हत्या की गयी। हमलावरों की पहचान नहीं हो पायी है। बताया जा रहा है कि हमलावर बाइक से आये थे और गोली मारने के बाद फरार हो गए। मीडिया के अनुसार, पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।

आपको बता दें कि पठानकोट में आतंकी हमले के बाद करीब 72 घंटे का ऑपरेशन चला था। जिसमें चार आतंकियों को मारा गया था। इन आतंकियों के शव को पाकिस्तान ने लेने से मना कर कर दिया था। जांच के बाद पाया गया कि इन आतंकियों को शाहिद लतीफ ने ही हथियार एवं अन्य मदद पहुचायी थी। लतीफ को 1994 में भारत में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन 2010 में उसे जेल से रिहा करके पाकिस्तान को सौप दिया गया। उस दौरान 20 अन्य आतंकियों को भी बाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान को सौपा गया था। NIA के मुताबिक भारत की रिहाई के बाद लतीफ जिहादी फैक्ट्री में शामिल हो गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें