Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

पवन सिंह का इमोशनल खुलासा- ‘मैंने अपनी पहली पत्नी को खो दिया, ये दाग मेरे कंधे पर लिखा था’

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। हाल ही में वह शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में नजर आए, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी के कुछ बेहद भावुक पलों को साझा किया। पवन ने अपने दिल की बात करते हुए बताया कि उन्हें आज भी अपनी पहली पत्नी को खोने का गहरा अफसोस है।

- Advertisement -

‘वो मेरी देवी थी, जिसे मैंने खो दिया’

पॉडकास्ट के दौरान पवन सिंह से जब उनकी पहली पत्नी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “वो मेरी जिंदगी में देवी बनकर आई थी, लेकिन मैंने उसे खो दिया। अब वो इस दुनिया में नहीं है और मुझे अब उम्मीद भी नहीं है कि वो मुझे दोबारा मिलेगी। ये दाग मेरे कंधे पर लिखा था और लगना ही था।”

सिर्फ तीन महीने का सफर

पवन सिंह ने अपनी पहली शादी के बारे में बताया कि उनका अपनी पत्नी के साथ सिर्फ तीन, साढ़े तीन महीने का सफर रहा। उन्होंने कहा, “हम एक-दूसरे को अच्छे से जान भी नहीं पाए थे और कुछ ही समय बाद वो मुझे हमेशा के लिए छोड़ गई। इस कंधे पर ये दाग लगना लिखा था, और वो लग गया।”

लव लाइफ पर किया खुलासा

इसके अलावा, पवन सिंह ने अपनी लव लाइफ के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले उनका एक अफेयर था, जो करीब दो-ढाई साल चला। पवन ने कहा, “मैंने कभी किसी से गद्दारी वाला प्यार नहीं किया। फिल्मी दुनिया में मैंने सिर्फ एक प्यार किया था, लेकिन वो भी एक जिद थी। उसके बाद मेरी जिंदगी में जो भी हुआ, वो महज एक लगाव था।”

यह भी पढ़े: द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2 का ट्रेलर रिलीज, गेस्ट्स की झलक और प्रीमियर डेट का हुआ खुलासा

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें